Mradhubhashi
Search
Close this search box.

योगी राज में सस्ती हुई प्रीमियम ब्रांड की शराब, 55 ब्रांड के शराब के रेट 25% तक हुए कम

शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। अब आपको उत्तर प्रदेश में भी दिल्ली में मिलने वाली इम्पोर्टेड शराब के बराबर मदिरा मिलेगी। यूपी में प्रीमियम ब्रांड्स की कीमत सस्ती होने जा रही है। कीमत में कमी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और शराब बनाने वाली कंपनियों के बीच इस बारे में मंथन हुआ जिसमें सकारात्मक नतीजे देखने को मिले।

शराब बनाने वाली कंपनियों ने 36 प्रीमियम ब्रांड्स पर एमआरपी कम कर दिया है। राज्य के आबकारी विभाग ने भी इस मामले में समुद्र पार से आने वाली शराब बेचने वाली कंपनियों द्वारा वसूली जा रही कीमतों की पड़ताल करवाई। इसके बाद यूपी में इम्पोर्टेड शराब की कीमतों को कम करना तय किया गया।

सरकार के आदेश के बाद विदेश से आने वाली कंपनियों ने MRP कम करके यूपी में लिकर सप्लाई करने का फैसला लिया है। रविवार को विदेश से आने वाली 55 ब्रांड के शराब के रेट 25% तक कम हो जाएंगे। इनमें ग्लेनलीवेट, शिवास रीगल, जेमसन, बैलेंटाइन, अबेरलॉर, और अब्सोल्युट वोडका सहित शराब के कई मंहगे ब्रांड शामिल हैं।

एक्सपर्ट्स की माने तो रेट कम होने की वजह से रोजाना दिल्ली आने-जाने वाले लोग अपनी जरुरत के हिसाब से वहां से शराब लाते थे। खासकर नोएडा, गाजियाबाद और एनसीआर रीजन के लोग दिल्ली से ही शराब खरीद रहे थे। यही नहीं रेट में काफी अंतर होने की वजह से दिल्ली से यूपी में शराब की तस्करी भी हो रही थी। उनका कहना है कि कंपनियों से सहमति होने के बाद अब यूपी में दिल्ली से भी कम कीमत पर प्रीमियम ब्रांड मिलेंगे। इससे तस्करी रुकने के साथ प्रदेश के रेवेन्यु में भी इजाफा होगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट