Mradhubhashi
Search
Close this search box.

प्रधानमंत्री के मन की बात को लेकर क्या बोले मध्य प्रदेश के बड़े बीजेपी नेता

मन की बात

शिवराज सिंह चौहान –मन की बात देश के जन-जन की बात है।मन की बात एक सामाजिक आंदोलन बन गई है, जनक्रांति बन गई है।प्रधानमंत्री जी की मन की बात से अच्छे काम कर रहे लोगों को सामने लाने का मौका मिलता है।बुराइयाँ आसानी से सामने आती हैं लेकिन मौन साधक की तरह समाज की सेवा कर रहे लाखों लोग मन की बात के माध्यम से सामने आते हैं।वो केवल महिमामंडित नहीं होते, बल्कि कई लोगों की प्रेरणा बन जाते हैं।

मन की बात ने कई सामाजिक बदलाव किए। प्रधानमंत्री जी का स्वच्छता आंदोलन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुए अच्छे कार्य, जल संरक्षण, समाज सुधार के काम उन्होंने आंदोलन का रूप धारण किया।मन की बात के माध्यम से लोग अपनी भावनाओं का प्रकटीकरण अपने प्रधानमंत्री जी के सामने करते हैं।सचमुच में मन की बात ने एक सामाजिक क्रांति की है और कई सामाजिक बदलाव हुए हैं।मैं प्रधानमंत्री जी का हृदय से अभिनंदन करता हूँ।

कैलाश विजयवर्गीय – माननीय प्रधानमंत्री जी की मन की बात जो बन गई देश की आवाज।9 साल पहले 3 अक्टूबर 2014 को हमारे प्रधानमंत्री द्वारा विजयादशमी से शुरू किया गया मन की बात का यह ऐतिहासिक सफर कल 30 अप्रेल को अपने 100वें पड़ाव पर पहुंचेगा, यह शतक सबूत है माननीय मोदीजी और देश की जनता के बीच मजबूत जुड़ाव और लगाव का।

इस बार की मन की बात इसलिए भी खास है क्योकि इस अवसर पर 100 रूपये का सिक्का जारी किया जायेगा। केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया कि सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ और उसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा। सिक्के को दोनों तरफ अंग्रेजी और हिंदी में ‘मन की बात 100’ अंकित होगी।

बीडी शर्मा – हम इसमें positivity को celebrate करते हैं। हम इसमें people’s participation को भी celebrate करते हैं।कई बार यकीन नहीं होता कि ‘मन की बात’ को इतने महीने और इतने साल गुजर गए। हर एपिसोड अपने-आप में खास रहा।

नरोत्तम मिश्रा –आइए आज हम सब 21वीं सदी में रेडियो पर प्रेरणा एवं सकारात्मक क्रांति का प्रतीक बने मन की बात के 100वें एपीसोड के ऐतिहासिक और गौरवशाली पल के साक्षी और सहभागी बनें।हर महीने देश के जन-जन के साथ प्रधानमंत्री जी के आत्मीय संवाद के जरिए हम सभी को राष्ट्र निर्माण और चरित्र-निर्माण की प्रेरणा मिलती है।

पहली बार ऐसा हुआ है कि देश का कोई प्रधानमंत्री देश के उन लोगों से भी सीधा संवाद करता है जिन्हें कोई नहीं जानता लेकिन जो देश और समाज के लिए कुछ न कुछ नया, अलग और असाधारण कर रहे हैं।आज भारत ही नहीं, दुनियाभर में ‘मन की बात’ कार्यक्रम की व्यापकता और स्वीकार्यता है।

‘मन की बात’ ने स्वच्छता, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और विकास जैसे कई मुद्दों को अहमियत दी है। इसकी वजह से आज बड़ी संख्या में कई समुदाय के लोग आगे आकर इन मुद्दों पर सार्थक काम कर रहे हैं और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं जिससे दुनियाभर में भारतवर्ष का मान, सम्मान और गौरव-गान हो रहा है।

भूपेंद्र सिंह – प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का मन की बात बस एक कार्यक्रम नहीं है।इस प्रोग्राम के माध्यम से जन जन की सफलता, कामाख्या से कच्छ, कश्मीर से कन्याकुमारी तक उनके अनुभवों द्वारा रचित जन क्रांति से समाज में महत्वपूर्ण परिवर्तन लाने का धारावाहिक प्रयास है।

विश्वास सारंग –वास्तव में मन की बात एक विशेष यात्रा है, जिसने देशवासियों की प्रेरक जीवन यात्राओं पर प्रकाश डाला है।

कमल पटेल – ‘मन की बात’, कोटि-कोटि भारतीयों के ‘मन की बात’ है, उनकी भावनाओं का प्रकटीकरण है।‘मन की बात’ भी देशवासियों की अच्छाइयों का, सकारात्मकता का, एक अनोखा पर्व बन गया है।”एक ऐसा पर्व जो हर महीने आता है, जिसका इंतजार हम सभी को होता है। इसमें positivity को celebrate करते हैं। हम इसमें people’s participation को भी celebrate करते हैं।”

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट