Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Medical association की हड़ताल का पड़ सकता है मेडिकल कॉलेजों पर असर,भोपाल कमिश्नर ने ली बैठक

Medical association की हड़ताल का पड़ सकता है मेडिकल कॉलेजों पर असर,भोपाल कमिश्नर ने ली बैठक

भोपाल संभाग आयुक्त मालसिंह भयडिया ने एक मई से प्रस्तावित medical association की हड़ताल को देखते हुए गांधी मेडिकल कालेज, अटल बिहारी Medical महाविद्यालय विदिशा और हमीदिया चिकित्सालय के डॉक्टर्स की बैठक लेकर Medical सेवाओं की समीक्षा कर स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल रखने के डॉक्टर्स को निर्देश दिए है।संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि गांधी Medical महाविद्यालय भोपाल से सम्बंधित अस्पतालों एवं अटल बिहारी Medical महाविद्यालय विदिशा से सम्बद्ध अस्पताल में, भर्ती मरीज़ों को इस हड़ताल के दौरान असुविधा न हो।

Indian Medical AMedical association की हड़ताल का पड़ सकता है मेडिकल कॉलेजों पर असर,भोपाल कमिश्नर ने ली बैठकssociation
Medical association की हड़ताल का पड़ सकता है मेडिकल कॉलेजों पर असर,भोपाल कमिश्नर ने ली बैठक

उचित उपचार मुहैया हो सके इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करे। उन्होंने वर्तमान में अस्पताल में कितने मरीज़ भर्ती हैं और उसमें से कितने मरीज गंभीर हैं। इनकी जानकारी भी ली। कहा कि भोपाल एवं विदिशा में उपलब्ध अन्य चिकित्सा संस्थान जहाँ से चिकित्सकों को बुलाकर चिकित्सा सेवाएं मुहैया की जा सकती है।

अथवा उन Medical संस्थाओं में शासकीय अस्पताल के मरीज़ों को सिफ्ट किया जा सकता है। इस हेतु पूर्ण प्लान तैयार करे। कमिश्नर ने आयुष विभाग के सभी चिकित्सालयों के पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के उपचार की आवश्यकता के अलावा अन्य चिकित्सकों को हमीदिया चिकित्सालय में भेजे जाने हेतु उनकी सूची को तत्काल अधीष्ठाता गांधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल को भेजे।

हड़ताल अवधि के दौरान महाविद्यालय एवं अस्पताल परिसर में उचित सुरक्षा व्यवस्था बनाने हेतु कमिशनर पुलिस को पत्र भेजने संबंधी दिशा निर्देश भी दिये। उन्होंने आवश्यकता पढ़ने पर अस्पताल से मरीज़ों को अन्य चिकित्सा संस्थानों में भेजे जाने हेतु एम्बूलेंस की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मरीजों की शिफ्टिंग में इस्तेमाल होने वाली 108 एम्बूलेंस के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करने के लिए भी कहा है।

Medical association भारतीय चिकित्सक संघ  :

भारतीय चिकित्सक संघ (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन /आईएमए) भारत के आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के चिकित्सकों का स्वैच्छिक संगठन है। यह संघ चिकित्सकों के हित के साथ-साथ सम्पूर्ण समाज के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखता है। इसकी स्थापना १९२८ में हुई थी। और उस समय इसका नाम ‘अखिल भारतीय चिकित्सक संघ’ था जिसे 1930 में बदलकर ‘भारतीय चिकित्सक संघ’ कर दिया गया। यह संघ, समिति रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, १८६० के अन्तर्गत पंजीकृत है। भारतीय चिकित्सा संघ विश्व चिकित्सा संघ का एक संस्थापक सदस्य है।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) भारत में चिकित्सा की आधुनिक प्रणाली के डॉक्टरों का सबसे बड़ा प्रतिनिधित्व वाला संगठन है जो डॉक्टरों के हितों के साथ-साथ समुदाय की भलाई को भी देखता है। इसकी 28 राज्य शाखाओं, 5 केंद्र शासित प्रदेश शाखाओं और भारत के लगभग सभी जिलों में 1702 स्थानीय शाखाओं में फैले 3.5 लाख डॉक्टरों की सदस्यता है।

स्वतंत्रता पूर्व युग में भारत में कुछ स्थानों पर डॉक्टरों के संघ थे। लेकिन एक डॉक्टर्स कांफ्रेंस में इस बात पर चर्चा हुई कि इन सभी डॉक्टरों के ये सभी एसोसिएशन एक एसोसिएशन के तहत काम करते रहें. 

1928 में, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नाम गढ़ा गया था और तब से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एक लंबा रास्ता तय किया है और स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

विजन: 

आईएमए एक लोकतांत्रिक मंच है जो देश में चिकित्सा बिरादरी की गरिमा, सम्मान और सामाजिक सुरक्षा को बनाए रखने के लिए काम कर रहा है। यह भारत के प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने का प्रयास करता है। आईएमए पेशे की स्वायत्तता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

उद्देश्य:
  • अपनी सभी विभिन्न शाखाओं में चिकित्सा और संबद्ध विज्ञान को बढ़ावा देने और आगे बढ़ाने के लिए और भारत में सार्वजनिक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा के सुधार को बढ़ावा देने के लिए
  • सम्मान और प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए और चिकित्सा पेशे के हित को बनाए रखने और उसके सदस्यों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए;
  • देश में चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा सेवाओं और पंजीकरण में कंपार्टमेंटलिज़्म के उन्मूलन के लिए काम करना और इस पेशे के सभी सदस्यों के बीच समानता प्राप्त करना।

जब अपने सदस्यों के ज्ञान को अद्यतन करने और उन्हें स्वास्थ्य देखभाल में नवीनतम तकनीकों से अवगत रखने की बात आती है, तो हमारे पास सामान्य चिकित्सकों, विशेषज्ञों और ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के लिए अकादमिक विंग हैं, हमारे पास आईएमए कॉलेज ऑफ जनरल प्रैक्टिशनर्स, आईएमए एकेडमी ऑफ मेडिकल स्पेशियलिटीज और आईएमए एकेएन सिन्हा संस्थान क्रमशः।

आईएमए हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया विशेष रूप से रोगी देखभाल और सुरक्षा पर अस्पतालों और नर्सिंग होम से संबंधित सेवाएं प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट