Mradhubhashi
Search
Close this search box.

The Kashmir Files के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को दिग्विजय सिंह ने दी फिल्म बनाने की सलाह

The Kashmir Files के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को दिग्विजय सिंह ने दी फिल्म बनाने की सलाह

प्रशांत शर्मा/भोपाल – मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने The Kashmir Files के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को ट्वीट कर कहां है कि वह 2014 की बात की स्थितियों पर फिल्म बनाएं। दिग्विजय ने तीन ट्वीट कर विवेक अग्निहोत्री को सलाह दी दिग्विजय सिंह ने ट्वीट में लिखा कि विवेक अग्निहोत्री जी, आप एक सफल फिल्म निर्माता हैं और जो Trilogy आप बना रहे हैं उस Delhi Files के साथ एक और फिल्म अवश्य बनायें, जिसकी शुरुआत 2014 से हो सकती है।

“The Thugs Of Modern India”। Block Buster होगी। उदाहरण के लिए किरण पटेल, संजय शेरपुरिया नीरव मोदी, मेहूल चौकसी और भी कई हो सकते हैं। केवल आप को कुछ निष्पक्ष research करना होगा। इसकी शूटिंग का location गुजरात में ही होना चाहिए। funds की कोई दिक्कत नहीं होगी। पूर्व के आप के “मित्रों” में The Kerala Story के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह भी अब जुड़ गए हैं। यह भी गुजरात के ही हैं।

गौरतलब है कि विवेक अग्निहोत्री एक बड़े फिल्म डायरेक्टर हैं। हालांकि उन्हें पूर्णरूपेण पहचान द कश्मीर फाइल से मिली हुई है। The Kashmir Files हिंदुस्तान की बहुचर्चित फिल्म बन चुकी है। जिसमें कश्मीरी पंडितों के ऊपर हुए अत्याचार के बारे में दिखाया गया है।

फिल्म में बताया गया था कि किस तरीके से आतंकवादी कश्मीरी पंडितों के ऊपर अत्याचार कर रहे हैं। हालांकि पूर्व मंत्री दिग्विजय सिंह के निशाने पर पहले भी विवेक अग्निहोत्री रह चुके हैं। द कश्मीर फाइल्स के प्रमोशन के दौरान जब विवेक अग्निहोत्री भोपाल पहुंचे थे तो उन्होंने कहा था कि भोपाल का हूं ,भोपाली नहीं हूं। इस बात पर भी विवाद छिड़ गया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट