Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Weather Update in MP: शीतलहर की चपेट में प्रदेश, उज्जैन सहित 5 जिलों में कोल्ड डे

भोपाल। प्रदेश इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है। पहाड़ों में हो रही भारी बर्फबारी का असर प्रदेश के करीब सभी जिलों में दिखाई दे रहा है। फिलहाल इससे राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है।

17 जिलों में रात का तापमान 8 डिग्री से नीचे

पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी का असर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। दिन में भी ठंडी हवाएं चल रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वर्तमान में प्रदेश का 70 फीसद हिस्सा कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं। भोपाल सहित प्रदेश के 17 जिलों में रात का तापमान 8 डिग्री से नीचे पहुंच गया। राजधानी में मंगलवार को दिन का तापमान भी सामान्य से 6 डिग्री नीचे 19.3 डिग्री पर पहुंच गया। यहां कोल्ड डे की स्थिति रही।

उज्जैन समेत 5 जिलों में कोल्ड डे

उज्जैन समेत 5 अन्य जिलों में भी कोल्ड डे रहा। इंदौर और धार में सीवियर कोल्ड डे रहा। भोपाल में रात का तापमान सामान्य से 3 डिग्री नीचे 7.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक एच एस पांडे के मुताबिक हवा का रुख उत्तरी है। हिमाचल, कश्मीर और उत्तराखंड में हुई बर्फबारी के बाद अब वहां बर्फ पिघलने लगी है। यह बर्फीली हवा ही यहां सीधी पहुंच रही है। उत्तर भारत में अभी हवा के ऊपरी हिस्से में ऐसा कोई भी चक्रवात नहीं है, जो इस सर्द हवा को रोक सके वहीं बुधवार को भोपाल, ग्वालियर-चंबल संभाग एवं उज्जैन, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, शाजापुर, रतलाम, नीमच, मंदसौर, राजगढ़, सीहोर, रायसेन, इंदौर और धार जिले में शीतलहर चलने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट