Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गर्भपात की प्रतिबंधित दवा बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ाया मेडिकल स्टोर संचालक

रतलाम। रतलाम शहर के एक मेडिकल स्टोर संचालक को गर्भपात की प्रतिबंधित दवा बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मेडिकल स्टोर के बारे में खबर मिली थी कि यहां अवैध रूप से प्रतिबंधित दवाएं बेची जाती है, इसके बाद यह कार्रवाई की गई।

रतलाम के अदिति मेडिकल का मामला

रतलाम शहर के सैलाना बस स्टैंड पर अदिति मेडिकल के संचालक को गर्भपात की प्रतिबंधित दवा बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। दरअसल इस मेडिकल पर प्रतिबंधित दवाएं बेचने का मामला उजागर किया गया था। इसके बाद जिसके बाद जिला औषधि विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर ने एक व्यक्ति को ग्राहक बनाकर भेजा था और गर्भपात की दवाई लेने को कहा। जैसे ही दुकान संचालक ने दवाई ग्राहक को दी, दुकान पर नजर लगाए बैठे ड्रग इंस्पेक्टर ने तुरंत उसको रंगे हाथ पकड़ लिया।

मेडिकल संचालक का लाइसेंस हुआ निरस्त

इस मामले में कार्रवाई करते हुए रतलाम सीएमएचओ ने अदिति मेडिकल संचालक का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। उन्होंने बताया कि संचालक के पास एक और लाइसेंस है जिसकी जांच कर उस पर भी उचित कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले भी ओषधि विभाग ने पंचनामा बनाकर इस दुकान से प्रतिबंधित दवाएं जप्त की थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट