Mradhubhashi
Search
Close this search box.

वाॅलीबाॅल खेल के प्रसिद्ध अमजद खान, बालक-बालिकाओं को दे रहे निःशुल्क प्रशिक्षण

बड़वाह। क्रिकेट की चकाचोध में वाॅलीबाॅल, खो-खो, कबड्डी जैसेे अनेक परंपरागत खेल विलुप्त की कगार पर पहुंचे रहे है। इसी कडी मे नगर के वाॅलीबाल मे प्रसिद्ध अमजद खान ने वाॅलीबाॅल खेल को शिखर तक ले जाने के लिए संकल्प लिया है। खान 2013 से बालक-बालिकाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दे रहे है। जिसमे 8 वर्ष से 25 वर्ष तक बालक-बालिकाऐं शामिल है।

मिडिल स्कूल स्थित मैदान मे शाम 5 बजे से ही वाॅलीबाॅल प्रारंभ हो जाता है। बतादें कि प्रशिक्षण कुल लगभग 3 घंटे होता है। जहां बालक-बालिकाऐं 4.30 बजे मैदान मे पहुंच जाते है। खान इन बालक-बालिकाओं को खेल की बारिकियों के साथ रक्षात्मक प्रशिक्षण दे रहे है। खेल के प्रति लगनशीलता तथा एकाग्रता का यह आलम है कि खान प्रशिक्षण के लिए कई जरूरी काम तक छोड देते है। अमजद खान जब स्कूल मे पढाई करते थे। तब उनका सपना था कि बड़वाह नगर का नाम वाॅलीबाॅल खेल प्रतियोगिता के क्षेत्र मे राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय स्तर पर रोशन हो और बड़वाह का गौरव हो। खान के प्रशिक्षण से कई प्रशिक्षित बालक-बालिकाऐं वाॅलीबाॅल मे राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पर अच्छा प्रदर्शन देकर बड़वाह का नाम रोशन कर चुके है।

यह बालक-बालिकाऐं पहुंचे राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने

बड़वाह नगर के ये बालक-बालिकाऐं पहुंचे राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने वालो में तेजसिंह पंवार, अभिषेक गौयल, भावना पटेल, निक्की यादव, डाॅली पंवार, आराधना परिहार, राजसिंह पंवार, रानी पटेल, मानशी मालवीय, शीतल खंडाला, श्रुति काग, रानी पंवार, शिवम खंडाला, परी वर्मा जोशीला प्रदर्शन कर चुके है।

खान- तुरंत निर्णय लिए जाने से खेलों मे निखार आ जाता है।

वाॅलीबाॅल मे जादूगर खान ने बताया कि व्यायाम की द्ष्टि से भी खेल का महत्वपूर्ण है। वही पैनी नजर तथा तुरंत निर्णय लिए जाने से खेलों मे निखार आ जाता है। हमारी कोशिश रहती है कि हमारे बालक-बालिकाऐ खिलाडी लंबे टाइम तक फिट रहे है। वही खान ने बताया कि हमारी टीम ने इतिहास मे पहली बार पूरे खरगोन जिले मे वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता मे प्रदर्शन कर बड़वाह का गौरव बढाया है। वही हमारे बालक-बालिकाऐं खिलाडी प्रदेश सरकार से खेल छात्रवृत्ति तक प्राप्त कर रहे है। वही हम आपको बतादे कि खान को इस कार्य मे उन्हे अभी तक कोई सरकार की तरफ से मदद नही मिली है। उनका निःशुल्क प्रशिक्षण देने का कार्य अभी जारी है। फिलहाल मे अमजद खान जिले के वॉलीबॉल सचिव भी है।

सरकार तरफ से सुविधा मिले तो खिलाड़ियों को और प्रशिक्षित किया जा सकता है।

वाॅलीबाल खेल के प्रसिद्ध 2013 से निःशुल्क प्रशिक्षण दे रहे है। नगर के वाॅलीबाल खेल के जादूगर अमजद खान सन् 2013 से बालक-बालिकाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण देते आ रहे है। खान ने बताया कि मैने 2013 से मिडिल स्कूल प्रागण मे वाॅलीबाल खेल का प्रशिक्षण का प्रारंभ का किया था। जो आज तक जारी है। खान का कहना है कि अगर सरकार तरफ की कुछ सुविधा मुहैया करवायी जाए तो बालक-बालिका खिलाडी को ओर आसानी से प्रशिक्षित किया जा सकता है। जैसे जीम का कुछ सामान, कपडे बदलने के लिए रूम व अन्य सुविधाऐं उपलब्ध होती है। खेल प्रशिक्षण देने मे आसानी होगी।

खिलाड़ियों ने इतिहास मे बड़वाह का गौरव नेशनल तक बढाया है।

इतिहास मे खरगोन जिले मे बड़वाह रहा गौरव- वाॅलीबाल के जादूगर अमजद खान के प्रयासों से इतिहास मे बड़वाह का गौरव रहा है। इसलिए कि पूरे खरगोन जिले मे बड़वाह के वाॅलीबाॅल मे प्रशिक्षित बालक-बालिकाए खिलाडी नेशनल तक पहुंचे है। अमजद खान ने वाॅलीबाल खेल मे बालक-बालिकाओं को निः-शुल्क प्रशिक्षण देकर इतिहास मे बड़वाह का गौरव नेशनल तक बढाया है।

बड़वाह से मृदुभाषी के लिए विपिन जैन की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट