Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IRCTC Tour: 8 ज्योतिर्लिंगों और शिरडी का दर्शन भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से करें, इस दिन से शुरू होगी यात्रा

ISCTC 8 ज्योतिर्लिंगों और शिरडी का दर्शन भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से करें, इस दिन से शुरू होगी यात्रा

Bharat Gaurav Train: शिव भक्तों के लिए भारतीय रेलवे अब आईआरसीटीसी(IRCTC) टूर पैकेज के माध्यम से 8 ज्योतिर्लिंगों और शिरडी के दर्शन के लिए बेहतरीन टूर पैकेज लाया है। आईआरसीटीसी इसके लिए भारत गौरव शिरडी और 8 ज्योतिर्लिंग यात्रा एक्स पूर्णिया कोर्ट पैकेज लाया है। आप इस पैकेज के जरिए देश में अलग-अलग स्थान स्थित 8 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करेंगे।

IRCTC Jyotirlinga Yatra Tour: यह पैकेज 13 दिन और 12 दिन का ट्रेन है। इसकी शुरुआत 25 नवंबर से होगी। टूर 7 दिसंबर को समाप्त हो जाएगा। पैकेज में भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से आप कई शहरों से ट्रेन में बोर्डिंग और डीबोर्डिंग करने की फैसिलिटी ले सकेंगे।

IRCTC Jyotirlinga Yatra Tour: पैकेज में आपको उज्जैन के ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर, सोमनाथ के सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, द्वारका के द्वारकाधीश ज्योतिर्लिंग और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, शिरडी के साईं बाबा मंदिर, शनि शिंगणापुर, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, नासिक के त्र्यंबकेश्वर और वाराणसी के काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का मौका मिलेगा।

IRCTC Jyotirlinga Yatra Tour:पैकेज को दो कैटेगरी यानी Economy और Standard में बांटा गया है। Economy में स्लीपर कोच में यात्रा करनी होगी। Standard में 3 एसी में यात्रा करेंगे।

IRCTC Jyotirlinga Yatra Tour: टूर में पैकेज के हिसाब से एसी या नॉन एसी रूम में ठहरने की सुविधा होगी। यात्रियों को यात्रा करने के लिए बस सुविधा भी दी जाएगी। सभी भक्तों को शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलेगा। मील में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर शामिल हैं।

IRCTC Jyotirlinga Yatra Tour: आप Economy में यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति 21251 रुपए देना होगा। Standard कैटेगरी में 33251 रुपए शुल्क देना होगा।

IRCTC Tour
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट