Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इस मोबाइल से हुई विशाल भारद्वाज की नई फिल्म Fursat की शूटिंग, फिल्म देख रह जाएगें दंग

डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की शॉर्ट फिल्म Fursat रिलीज हो गई है। फुर्सत की फिल्म की काफी टेक्नोलॉजी सेक्टर में हो रही है। इसका बड़ा कारण यह है कि इस पूरी फिल्म को iPhone 14 Pro से रिकॉर्ड किया गया है।

Buy iPhone 14 Pro and iPhone 14 Pro Max - Apple (IN)

Fursat को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। Fursat में ईशान खट्टर और वामिका गब्बी को एक ऐसे व्यक्ति की जादुई कहानी के रूप में दिखाया गया जो भविष्य को नियंत्रित करने के लिए इतना जुनूनी है कि वह वर्तमान में सबसे कीमती चीज को खोने का जोखिम उठाता है। यह फिल्म 30 मिनट की है। बता दे iPhone 14 Pro में में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन है। इसमें अन्य दो लेंस 12 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो सेंसर हैं।

Fursat - Disney+ Hotstar

एपल ने ईशान खट्टर और वामिका गब्बी की Fursat फिल्म को अपनी वेबसाइट के होमपेज पर भी पब्लिश किया है। इसके अलावा एपल के यूट्यूटब चैनल पर भी इस वीडियो को देखा जा सकता है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक विशाल भारद्वाज की इस फिल्में निशांत नाम के एक व्यक्ति की कहानी बताई गई है, जिसे दूरदर्शी नामक एक प्राचीन अवशेष मिलता है, जो उसे भविष्य बताता है।

Apple iPhone 14 Pro Max review: Refined to near-perfection | Deccan Herald

इस पूरी फिल्म की शूटिंग iPhone 14 Pro से की गई है जिसे पिछले साल सितंबर में एपल ने लॉन्च किया था। इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन है। इसमें अन्य दो लेंस 12 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो सेंसर हैं। iPhone 14 Pro की बॉडी सर्जिकल ग्रेड स्टेनलेस स्टील की है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट