Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नस काटी, फांसी लगाई, खुद को लगाई आग फिर भी नहीं गई जान, तो लगाई छलांग, मौत

इंदौर। तीन बार आत्महत्या करने में असफल हुए युवक ने चौथी बार घर की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आखिरकर अपनी ज़िन्दगी ख़त्म की। पंचम की फेल में किराए के घर में रहने वाले युवक ने तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। वह कबाड़ी का काम करता था। शराब पीने का आदी था। काफी समय से डिप्रेशन में चल रहा था। पुलिस ने शव को एमवाय अस्पताल भेजा है।

तुकोगंज के एसआई राजललन मिश्रा के मुताबिक घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। मृतक का नाम विक्की पिता बल्लूजी वरकुडें है। उसने पहले आत्महत्या करने के लिये फंदा बनाया। इसके साथ ही पास में रखे चूल्हे को जलाकर उससे आग लगाने की कोशिश की। उसने अपनी हाथ की नस भी काटी, लेकिन जब उसकी जान नहीं गई तो उसने तीसरी मंजिल पर जाकर ऊपर से छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने उसे नीचे पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी।

विक्की पहले अमर टेकरी एमआईजी इलाके में रहता था। कुछ माह पहले माता-पिता के साथ शंकरलाल के मकान पंचम की फेल में किराए से रहने आया था। उसके माता-पिता मजदूरी का काम करते हैं। जब वह बुधवार को काम पर चले गए तो विक्की ने जान देने के लिए प्रयास शुरू किए। उसकी शादी नहीं हुई थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट