Mradhubhashi
Search
Close this search box.

US Presidential Race: एक और भारतवंशी अमेरिकी राष्ट्रपति की रेस में, चुनाव आयोग में हर्षवर्धन ने दाखिल की उम्मीदवारी

US Presidential Race

US Presidential Election: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए एक और भारतवंशी ने दावेदारी ठोक दी है। भारतीय मूल के हर्षवर्धन सिंह ने संघीय चुनाव आयोग के पास उम्मीदवारी दाखिल की है। अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होना है। हर्षवर्धन से पहले दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गर्वनर निक्की हेली और व्यवसायी विवेक रामास्वामी ने भी दावेदारी ठोकी है।

US Presidential Election: इसके बाद हर्षवर्धन ने ट्विवटर पर पोस्ट शेयर कर अपनी दावेदारी का ऐलान किया। 36 वर्षीय हर्षवर्धन ने खुद को रिपब्लिकन बताया। इन्होंने 2017 में न्यू जर्सी में रिपब्लिकन पार्टी के कंजरवेटिव विंग को बहाल करने में मदद की थी। हर्षवर्धन ने अपने आप को एकमात्र अमेरिकी ब्लड उम्मीदवार भी बताया। उन्होंने कहा कि वह कोरोना काल में अमेरिकियों की मदद के लिए काम किया।

अमेरिकी मूल्यों को बहाल करने को मजबूत नेतृत्व की जरूरत
US Presidential Election: हर्षवर्धन ने कहा कि कुछ वर्षों में हुए बदलावों को ठीक करने एवं अमेरिकी मूल्यों को बहाल करने के लिए हमें मजबूत नेतृत्व की जरूरत है। ऐसे में मैंने 2024 का चुनाव लड़ने का मन बनाया है। रिपब्लिकन पार्टी से नामांकन दाखिल किया है। बता दें हर्षवर्धन ने 2008 में न्यू जर्सी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है। इंजीनियर होने के बावजूद राजनीति में इनकी दिलचस्पी हमेशा रही है। 2017 में गवर्नर पद के उम्मीदवार के रूप में न्यू जर्सी की राजनीति में प्रवेश किया थ्ज्ञा। तब हर्षवर्धन को सफलता नहीं मिली थी।

राष्ट्रपति पद के लिए ये भी रेस में
US Presidential Election: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए दर्जन भर लोग रेस में हैं। इसमें डोनाल्ड ट्रंप, न्यू जर्सी के पूर्व गवर्नर क्रिस क्रिस्टी, फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस, पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस, विवेक रामास्वामी , निक्की हेली , सीनेटर टिम स्कॉट और व्यवसायी और पादरी रयान बिंकले शामिल हैं। बता दें साल जुलाई 2024 को राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान रिपब्लिकन अपनी पार्टी के अगले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को चुनेगा। यह सम्मेलन 15 से 18 जुलाई 2024 को विस्कॉन्सिन के मिल्वौकी में होगा।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट