उर्फी जावेद अपनी बोल्डनेस को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। एक बार फिर uorfi लाइम लाइट में आईं अपनी ड्रेस को लेकर इस बार उन्होंने एक इवेंट में हॉट आउटफिट में अपनी सिजलिंग अदाओं से लोगों का ध्यान अपनी और खींचा है।
uorfi जावेद आए दिन अजीब ड्रेस पहन कर शूट कराती रहती हैं. वही सोशल मीडिय पर उनकी फैन फॉलोइंग भी दिन प्रतिदन बढ़ती जा रही है।


uorfi ने ‘बेटी’ फैशन शो में गोल्ड थोंग्स वाली बोल्ड शीर फिशनेट ड्रेस में हर किसी का ध्यान अपने और आकर्षित किया। uorfiजावेद को इस आउटफिट में देख इवेंट में आए लोग देखते ही रहे। उर्फी के परफेक्ट वाइन रेड लिप्स, ड्रेस को खूबसूरती से कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे.बता दें कि उर्फी डीएलएफ एम्पोरियो में अमित अग्रवाल के स्टोर लॉन्च के मौके पर मौजूद थीं.
uorfi जावेद ने अनु रंजन से मुलाकात की जो BETI Fundraiser की संस्थापक हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इंटरनेट सनसनी uorfi जावेद हर किसी के निगाह में बनी हुई थीं।