Mradhubhashi
Search
Close this search box.

एचयूटी का आतंकी ओवैसी के कॉलेज में प्रोफेसर

एचयूटी का आतंकी ओवैसी के कॉलेज में प्रोफेसर

गृह मंत्री ने किया दावा-, कहां पकड़े गए 16 में से 8 लोग हिंदू से बने मुस्लिम

भोपाल। हाल ही में एटीएस की गिरफ्त में आए कट्टर इस्लामिक संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) को लेकर गृहमंत्री ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि पकड़े गए 16 में से 8 सदस्यों ने हिंदू धर्म बदलकर मुस्लिम धर्म अपनाया है। इनमें से एक व्यक्ति एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के कॉलेज का प्रोफेसर भी है। साथ ही इन लोगों ने हिंदू लड़कियों से भी शादी कर उनका धर्म परिवर्तन कराया है।

एटीएस ने जिन 16 लोगों को गिरफ्तार किया है, उन्हें भोपाल, चिंचवाड़ा और हैदराबाद से पकड़ा गया है। इनामें प्रोफेसर, जिम ट्रेनर और सॉफ्टेवयर इंजीनीयिर भी शामिल हैं। ओवैसी के कॉलेज में पढ़ाने वाले प्रोफेसर का नाम सलीम बताया जा रहा है। एटीएस ने उसे हैदराबाद से पकड़ा था। सुरक्षा एजेंसी के अफसर सलीम के कनेक्शन की जांच कर रहे हैं। मिश्रा ने आतंकवादियों को कॉकरोच बताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार इनके खिलाफ पेस्टिसाइड की तरह काम कर रही है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पकड़े गए लोगों का ब्रेन वॉश किया गया है।

एचयूटी का आतंकी ओवैसी के कॉलेज में प्रोफेसर
एचयूटी का आतंकी ओवैसी के कॉलेज में प्रोफेसर
एचयूटी का आतंकी ओवैसी के कॉलेज में प्रोफेसर
एचयूटी का आतंकी ओवैसी के कॉलेज में प्रोफेसर

50 से ज्यादा देश में फैला है एचयूटी का जाल

एचयूटी के बारे में बताया जा रहा है कि वो 50 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है। यह संगठन अपने सदस्यों को केमिकल वॉर की खतरनाक ट्रेनिंग देता है। पकड़े गए लोगों में भोपाल गैस त्रासदी का एक पीड़ित भी शामिल है। पकड़े गए लोगों में हैदराबाद से 5 लोग, जबकि चिंचावाड़ा से एक व्यक्ति शामिल है। भोपाल के ऐशबाग से मोहम्मद वसीम और अन्य लोगों को पकड़ा गया था।
प्रदेश में जड़ें जमाने की साजिश की जानकारी जांच एजेंसियों को सूचना मिली थी कि यह खतरनाक इस्लामिक संगठन प्रदेश में अपनी जड़ें और गहरी करने के प्रयासों में जुटा हुआ है।

इसके बाद अफसर सक्रिय हुए और यह कार्रवाई की गई थी। ठोस सबूत जुटाने के बाद एजेंसी ने छापेमारी की। पकड़े गए लोगों के पास से आपत्तिजनक साहित्य, लैपटॉप, पेन ड्राइव और हार्ड डिस्क मिले हैं।

जानकारी मिली है इन लोगों का सरगना जिन ट्रेनर यासीन खान है जिसे भोपाल से पकड़ा गया, जबकि दूसरा व्यक्ति सलीम है जिसे हैदराबाद से एटीएस ने दबोचा। आशंका है कि यह लोग धर्मांतरण से भी जुड़े हुए हैं। जानकारी मिली है कि सलीम ने पत्नी का भी धर्मांतरण करवाया था। ओडिशा से भी एक शख्स को पकड़ा गया था। ये सभी गोपनीय सभाएं कर लोगों के समक्ष भड़काऊ भाषण देते थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट