Mradhubhashi
Search
Close this search box.

UP सीएम और राज्‍यपाल ने किया ओलिंपिक पदक विजेताओं का सम्‍मान

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा, रवि दहिया, पीवी सिंधु, लवलीना बोरगोहेन, बजरंग पुनिया और अन्य ओलंपियनों को सम्मानित किया। कार्यक्रम दोपहर 2:30 बजे बाद शुरू हुआ।

हॉकी टीम को सम्मान दिया गया

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजेताओं से बातचीत की और कुल 42 करोड़ की सम्मान राशि का खिलाड़ियों में वितरण भी किया।ओलिंपिक में व्यक्तिगत खेलों में देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले जैवलिन थ्रोआर नीरज चोपड़ा के साथ ही टोक्यो ओलिंपिक खेलों में रजत पदक विजेता महिला वेट लिफ्टर मीरा बाई चानू व पहलवान रवि कुमार दहिया, कांस्य पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, पहलवान बजरंग पुनिया, महिला मुक्केबाज लवलीना व पुरुष हॉकी टीम को सम्मान दिया गया।

खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे

इतना ही नहीं चौथे स्थान पर आने वाली महिला हॉकी टीम, पहलवान दीपक पुनिया व महिला गोल्फर अदिति अशोक को भी विशेष सम्मान दिया गया। इस भव्य समारोह में इनके साथ ही इनके साथ ही संसदीय कार्य, वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी तथा भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, भारतीय ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव बत्रा, कोषाध्यक्ष आनंदेशवर पाण्डेय तथा उत्तर प्रदेश ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष विराज सागर दास भी खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।

25-25 लाख रुपया की धनराशि प्रदान की गई

एथलीट नीरज चोपड़ा को दो करोड़ रुपया, अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र, मीरा बाई चानू व रवि कुमार दहिया को डेढ़-डेढ़ करोड रुपया, वीपी सिंधू, बजरंग पुनिया व लवलीना तथा पुरुष हॉकी टीम के सदी सदस्यों को एक-एक करोड़ रुपया की धनराशि प्रदान की गई। महिला हाकी टीम की सभी सदस्यों, दीपक पुनिया तथा अदिति अशोक को 50-50 लाख रुपया और उत्तर प्रदेश के दस खिलाड़ियों को 25-25 लाख रुपया की धनराशि प्रदान की गई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट