Mradhubhashi
Search
Close this search box.

एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की विशेष परीक्षाएं का टाइम टेबल जारी

भोपाल। कक्षा 10वीं और 12वीं की विशेष परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित हो गया है । माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं कक्षा 12वीं की विशेष परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है । कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 6 सितंबर से शुरू हो रही है । 21 सितंबर तक परीक्षाएं चलेंगी । दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं का संचालन एक साथ किया जाएगा ।

विशेष परीक्षाओं के लिए कक्षा 10वीं- 12वीं के परीक्षार्थियों को 1 सितंबर से प्रवेश पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे । एमपी बोर्ड के आधिकारिक पोर्टल पर प्रवेश पत्र उपलब्ध रहेंगे । नियमित और प्राइवेट छात्र छात्राओं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं आवंटित परीक्षा केंद्र पर एग्‍जाम ड्यूरेशन के दौरान ही आयोजित होंगी । प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख और समय की जानकारी परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष से छात्र-छात्राओं को मिलेगी ।

वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर देख सकते हैं

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रदेश भर के सभी प्राचार्यों को निर्देश जारी किए हैं कि परीक्षा का पूरा कार्यक्रम स्कूलों के बाहर नोटिस बोर्ड पर लगा दिया जाए । जिससे छात्र छात्राओं को परीक्षा के टाइम टेबल को देखने में परेशानी ना हो । परीक्षाओं से संबंधित सारी जानकारी के लिए छात्र छात्राएं माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर देख सकते हैं ।

परीक्षा के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा

कक्षा दसवीं कक्षा बारहवीं की परीक्षाओं में नियमित और प्राइवेट परीक्षार्थियों के साथ मूकबधिर और दृष्टिहीन परीक्षार्थी भी शामिल होंगे । परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षाएं आयोजित होगी । छात्र छात्राओं को परीक्षा के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा । एक कक्षा में 5 से 6 परीक्षार्थियों को बिठाया जाएगा । परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से पहले और परीक्षाओं के बाद सैनिटाइजेशन अनिवार्य रहेगा ।

 

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट