Mradhubhashi
Search
Close this search box.

UJJAIN NEWS: उज्जैन में कड़ी सुरक्षा में हुई कुमार विश्वास की राम कथा

उज्जैन। कवि कुमार विश्वास की राम कथा को लेकर लगातार नए नए तथ्य सामने आ रहे हैं. इस कार्यक्रम को निरस्त करने की एक फर्जी चिट्ठी भी जारी हो गई है. रामकथा के आयोजकों का कहना है कि निर्धारित तिथि और समय पर कार्यक्रम होगा, जिन लोगों की ओर से फर्जी चिट्ठी जारी हुई है उन पर कार्रवाई भी की जाएगी।

Anirudhacharya Maharaj said - the beauty of women, their fault flared up, Kumar  Vishwas said - what is the foolishness? कथावाचक बोले- महिलाओं की सुंदरता ही  उनका दोष तो भड़क गए कुमार

महाराजा विक्रमादित्य शोध संस्थान और संस्कृति विभाग के सौजन्य से तीन दिवसीय रामकथा का आयोजन विक्रम उत्सव के तहत हो रहा है. इस रामकथा के माध्यम से कुमार विश्वास भगवान श्री राम के जीवन पर प्रकाश डाल रहे हैं. जब कथा के पहले दिन मंगलवार को कुमार विश्वास संघ को लेकर टिप्पणी की तो विवाद गहरा गया. इसके बाद लगातार कुमार विश्वास का विरोध शुरू हो गया था. विरोध में कुमार विश्वास के पोस्टर पर कालिख भी पोती गई। बुधवार को विरोध के चलते कथा स्थल पर कुमार विश्वास कड़ी स्थल में सभागृह पहुंचे। उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट