Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Gold Rolls-Royce cab: 25 हजार में लीजिए गोल्ड प्लेटेड रोल्स-रॉयस प्लेटेड चलाने का मजा

बेंगलुरु सड़क पर यदि कोई भी लग्जरी कार पास से गुजरती है तो हर किसी की निगाहें एक पल के लिए उसी कार पर टिक जाती हैं और मन में उसे चलाने का ख्याल आता है लेकिन अब आपके मन की सभी मुरादे पूरी होने वाली है।

जी हाँ बेंगलुरु की सड़कों पर दौड़ रही ये लग्जरी टैक्सी इस वजह से सभी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है क्योंकि ये कार गोल्ड प्लेटेड है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ब्रिटिश कार निर्माता की ये गाड़ीरोल्स-रॉयस फैंटम कार है, केरल में रहने वाले एक बिजनेसमैन ने अपनी इस गोल्ड प्लेटेड कार को किराये पर देना शुरू किया है.

इस कार को एक दिन के लिए किराये पर लेने के लिए लेकिन आप लोगों को 25 हजार रुपये खर्च करने होंगे. Rolls Royce की ये लग्जरी कार भारत में बिकने वाली कंपनी की सबसे महंगी कार है.सामने आई कई मीडिया रिपोर्ट्स में रॉल्स रॉयस की फैंटम सीरीज VIII के मौजूदा मॉडल की कीमत के बारे में बताया गया है कि इस कार की कीमत 10 करोड़ 30 लाख रुपये से शुरू होती है. रॉल्स रॉयस की गाड़ियां भारत में काफी महंगी हैं जैसे कि आप कीमत देखकर समझ ही गए होंगे, इस वजह से ये कार बिजनेसमैन और केवल मशहूर हस्तियों के पास ही देखने को मिलती हैं.

बेंगलुरु की सड़कों पर नजर आ रही ये कार Rolls Royce Phantom VII LWB है. इस कार में कई लग्जरी फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे कि सीट मैनेजर आदि. इस कार में 6.75 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड V12 इंजन मिलता है जो 460PS की पावर और 720Nm का टॉर्क जेरनेट करता है.

इतना ही नहीं, ये कार केवल 6.1 सेकेंड में 0 से 100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है, बता दें कि इस कार की टॉप स्पीड 240kmph की है. तो देर की सबात की अगर आपको भी रोल्स-रॉयस चलना है तो ये आपके लिए ये बहुत सही मौका है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट