Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Budget 2022 LIVE Updates: 25 साल का ब्लू प्रिंट हुआ पेश, 60 लाख नौकरिया देने का हुआ एलान जानिए अपडेट्स

Budget 2022 LIVE Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेल बजट पेश करते हुए कहा कि 3 साल में देश में 400 नई वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएगी। अगले 3 वर्षों के दौरान 100 PM गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे और मेट्रो सिस्टम के निर्माण के लिए नए तरीकों को अपनाया जाएगा। ई-व्हिकल्स को बढ़ावा दिया जाएगा, 5G स्पेक्ट्रम की होगी नीलामी।

साल 2022 में 5G सर्विस शुरू की जाएगी और गांवों में ब्रॉडबैंड सर्विस मुहैया कराने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जाएगा। टेलीकॉम सेक्टर में नौकरी के नए अवसर तलाशे जाएंगे।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश कर रही है। कोरोना से प्रभावित अर्थव्यवस्था में निर्मला सीतारमण के बहीखाते से कौनसी रियायतें और राहत मिलती है इस पर सबकी नजरे लगी हुई है।

साल 2022-23 में 80 लाख नए घरों का निर्माण होगा और इसके लिए 48,000 करोड़ रुपये की राशि बजट में आवंटित की जाएगी। नए घरों के लिए शहरी क्षेत्रों में ज्यादा राशि आवंटित की जाएगी और ग्रामीण इलाकों के लिए आधुनिक घरों का निर्माण किया जाएगा।

उम्मीद जताई जा रही है कि इस बजट में इकॉनमी को भी बूस्टर डोज दिया जा सकता है। कोरोना से हर तबका प्रभावित हुआ है। इसलिए टैक्स में राहत के साथ किसानों के गुस्से को शांत करने के लिए उनगको कुछ सौगात मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट