Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पंजाब में झपटमारी की कोशिश के दौरान स्कूटर से गिरने से एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत, जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी

होशियारपुर, तीन मार्च (भाषा) पंजाब के होशियारपुर में स्कूटर पर पीछे बैठी एक युवती से दो अज्ञात लूटेरों ने पर्स छीनने की कोशिश की जिस वजह से दो पहिया वाहन की एक ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। घटना में स्कूटर चला रही महिला का आठ साल बेटा और 21 साल की रिश्तेदार की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि घटना यहां से 40 किलोमीटर दूर मियानी के पास की है तथा 40 वर्षीय महिला घटना में जख्मी हुई है जबकि उसका बेटा और रिश्तेदार ट्रैक्टर के पहियों के नीचे आ गए।

टांडा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) कुलवंत सिंह ने कहा कि महिला को टांडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि स्कूटर पर युवती और बच्चा पीछे बैठे हुए थे तभी दो अज्ञात लुटेरों ने युवती से पर्स छीनने की कोशिश की जिस वजह से स्कूटर की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। पुलिस के मुताबिक, स्कूटर सवार तीनों लोग गिर पड़े और महिला का बेटा तथा रिश्तेदार ट्रैक्टर के पहियों के नीचे आ गए और उनकी मौत हो गई।

ट्रैक्टर-ट्रॉली से से हुई मौत

पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को एक महिला के आठ वर्षीय बेटे और 21 वर्षीय भतीजी की झपटमारी की घटना के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचल कर मौत हो गई। महिला स्कूटी से जा रही थी, तभी झपटमारों ने वारदात को अंजाम दिया और स्कूटी गिर गई।

महिला को आई गंभीर चोटें

पुलिस ने बताया कि घटना यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर मिआनी के पास उस समय हुई जब तीनों अपने गांव लौट रहे थे। टांडा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) कुलवंत सिंह ने कहा कि 40 वर्षीय महिला को चोटें आई हैं और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा में भर्ती कराया गया है।

लुटेरों ने युवती का पर्स छीन लिया

स्कूटी पर बच्चा और युवती सवार थे। दो अज्ञात लुटेरों ने युवती का पर्स छीन लिया। स्कूटी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई और चालक ने अपना नियंत्रण दिया। पुलिस ने कहा कि तीनों सड़क पर गिर गए और महिला का बेटा और भतीजी ट्रैक्टर-ट्रॉली के पहियों के नीचे कुचल गए। जब उन्हें अस्पताल लाया गया तो उन्हें मृत घोषित किया गया।

जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी

वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे रारा गांव की ओर भाग गए। पुलिस उपाधीक्षक कुलवंत सिंह ने कहा कि संभावना है कि वे कुछ दूर से तीनों का पीछा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। जल्द ही इस मामले से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट