Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Tripura Rathyatra Incident: त्रिपुरा में हाईटेंशन तार की चपेट में आई रथयात्रा, 7 श्रद्धालुओं की मौत,कई झुलसे

Tripura Rathyatra Incident त्रिपुरा में हाईटेंशन तार की चपेट में आई रथयात्रा, 7 श्रद्धालुओं की मौत,कई झुलसे

Tripura Rathyatra Incident: त्रिपुरा में जगन्नाथ यात्रा के दौरान बड़ी दुर्घटना हुई है। रथयात्रा हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई, जिससे 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इनमें 2 बच्चे हैं। वहीं, 18 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि उनाकोटि जिले में बुधवार शाम इस्कॉन मंदिर की तरफ से निकाली जा रही ‘उल्टा रथ यात्रा’ उत्सव के दौरान कुमारघाट इलाके में शाम 4:30 बजे पहुंची थी। श्रद्धालु लोहे से बने रथ को खींच रहे थे, तभी रथ 133 केवी ओवरहेड केबल के संपर्क में आ गया।

Tripura Rathyatra Incident: पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रथ बिजली के तार के संपर्क में कैसे आया। मान्यता है कि त्रिपुरा में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के एक हफ्ते बाद उल्टी रथ यात्रा निकाली जाती है। इसमें भगवान जगन्नाथ के रथ को पीछे से खींचा जाता है, जिसे घूरती रथ यात्रा कहा जाता है। रथ पर भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और बहन सुभद्रा सवार रहती हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट