Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update: प्रदेश में अगले 48 घंटों में झमाझम होगी बारिश, जानें अपने जिले के मौसम का पूर्वानुमान

mp weather 29 june 2023

MP Weather Update: It will rain in the next 48 hours in the state, know the weather forecast of your district

MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में Mansoon की दस्तक के साथ तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। अगले 24 घंटे में प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर रखा है। दरअसल, प्रदेश में एक साथ कई वेदर सिस्टम एक्टिव हैं। IMD ने कहा कि गुरुवार को राजधानी भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला समेत कई जिलों में लगातार भारी बारिश होगी।

MP Weather: मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि फिलहाल में कई मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। उत्तरी छत्तीसगढ़ में कम दबाव का क्षेत्र है। उत्तर-पश्चिमी राजस्थान से उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ लाइन गुजरी है। दूसरी ट्रफ लाइन गुजरात तट से केरल तट तक बनी है, लेकिन मानसून की अक्षय रेखा इस समय दक्षिण तरफ है। इस कारण पर्याप्त नमी नहीं मिल पा रही है और हल्के से मध्यम बारिश हो रही है।

इंदौर में अगले दो दिनों तक बारिश के आसार
MP Weather: बता दें 24 से 48 घंटे में मानसून की अक्षय रेखा आगे बढ़कर उत्तर की तरफ आने की संभावना है। ऐसे में अगले 24 घंटे में ग्वालियर चंबल अंचल में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इंदौर में अगले दो दिन तक बारिश की संभावना है। अगले 24 घंटे में जबलपुर समेत संभाग के कटनी, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी सहित आसपास के जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट