Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आज होगा श्रीगणेश प्रतिमाओं का विसर्जन, निगम पूरे शहर में करेगा गणेश जी का कलेक्शन

इंदौर। इस वर्ष भी नगर निगम ने श्री गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए समस्त मूर्ति संग्रह स्थल पर पर्यावरण हितेषी कुण्ड की व्यवस्था की है। इन कुण्ड में लोग खुद हाथों से भगावान गणेश की मिटटी से निर्मित प्रतिमा का विसर्जन करेंगे। इसके अलावा हर वार्ड में प्रतिमाओं का कलेक्शन किया जाएगा, जिन्हें 20 सितंबर को जवाहर टेकरी में विसर्जित किया जाएगा।

आज अनंत चतुर्दशी पर दोपहर 2 बजे से 20 सितम्बर को सुबह 10 बजे तक शहर के विभिन्न स्थानों पर अस्थायी पर्यावरण हितेषी कुंण्ड में नागरिक अपने हाथो से मिट्टी से निर्मित गणेश प्रतिमाओ को विजर्सन कर सकते हैं। शेष प्रतिमाएं निगम चिंहांकित स्थान पर एकत्र करेगा, जहां से उन्हे सुरक्षित जवाहर टेकरी पर बारिश से भरे जल में 20 सितम्बर को विधि-विधान से पूजन कर विसर्जित किया जावेगा। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने शहर के नागरिकों से अपील की है कि तालाबों को सुरक्षित रखने तथा पर्यावरण के बचाव के लिए समस्त झोनल कार्यालय, कृष्णपुरा छत्री, निगम प्रांगण, सिरपुर, बिलावली, यशवंत सागर तालाबों के पास सहित समस्त वार्डों में चिंहित स्थानों पर अस्थायी पर्यावरण हितेषी कुण्ड रखे जाएंगे। मिट्टी से निर्मित गणेश प्रतिमा का विसर्जन इनमें कर सकते हैं। विसर्जन से पूर्व पुजन सामग्री (यथा माला, वस्त्र, नारियल, वस्त्र, फुल व पत्ती) को अलग बास्केट में रखा जाए।

गणेश विसर्जन मुहुर्त


प्रात: 07:47 से 09:18 – चर
प्रात: 09:18 से 10:49 – लाभ
प्रात: 10:49 से 12:30 – शुभ
दोपहर 13:51 से 15:33 – शुभ
रात्रि/शाम 18:25 से 09:23 – अमृतअभिजीत मुहर्त ( अति – श्रेष्ठ ) – सुबह 11:56 से 12:45

यहां रहेंगी व्यवस्था
शहर के समस्त 85 वार्डों में राजबाड़ा, निगम मुख्यालय प्रांगण, रीगल तिराहा, पलासिया, भंवरकुआं, एरोड्रम सहित प्रमुख चौराहे, 19 जोन कार्यालयों सहित सिरपुर तालाब, लसुडिया मोरी तालाब, पीपल्याहाना तालाब, बिजासन टेकरी, किला मैदान जोनल कार्यालय, बड़ा गणपति चौराहा, वृंदावन कालानी, छोटा बांगडदा तालाब, किला मैदान जोनल कार्यालय परिसर, बड़ा गणपति पुलिस चौकी के पास, मल्हारगंज थाना बगीचे के पास सहित अन्य स्थानों पर यह व्यवस्था की जाएगी।

तालाबों को लेकर यह दिशा निर्देश
आयुक्त ने तालाबों को गंदगी व प्रदूषण से बचाने के लिए टीमें तैनात करने की बात कही है। इसके साथ ही मूर्तियों की अलग व्यवस्था विसर्जन के लिए की गई है। आयुक्त ने बताया कि सिर्फ पानी में मिट्‌टी की मूर्तियां ही विसर्जित की जाने दी जाएगी। इसके साथ ही पीओपी की मूर्तियां और अन्य सामग्री बाहर ही गाड़ियों में रखकर दूसरे स्थान पर ले जाकर उसे नष्ट कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट