Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सबसे बड़े डिस्प्ले के साथ धमाल मचाने आई यह Smartwatch, फुल चार्ज में चलेगी 15 दिन तक

नई दिल्ली। पेबल इंडिया ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच Pebble Pace Pro को लॉन्च कर दिया है। वॉच पेबल पेस का अपग्रेड वर्जन है। कंपनी के अनुसार, पेबल पेस प्रो सबसे बड़े डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच में से एक है।

यह रोजाना काम आने वाले कई दिलचप्स फीचर्स के साथ आता है। भारत में इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई रीबॉक एक्टिवफिट 1.0 से देखने को मिलेगा।

स्मार्टवॉच 1.7-इंच के बड़े कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आती है और इसमें SpO2 और ब्लड प्रेशर मॉनिटर जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं हैं। Pebble Pace Pro भारत में 2,999 रुपये की सस्ती कीमत पर आती है। इस स्मार्टवॉच के चार कलर वैरिएंट हैं- यह घड़ी वर्तमान में Amazon India की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Pebble Pace Pro में 1.7-इंच कर्व्ड एचडी डिस्प्ले के साथ एक स्वेयर डिजाइन है. इसमें दाहिनी तरफ एक फिजिकल बटन है और चारों तरफ मैट फ़िनिश है। इसमें अलॉय बॉडी है और इसका वजन 46 ग्राम है। स्मार्टवॉच में 100 वॉच फेस हैं जिन्हें डेडिकेटेड ऐप से कस्टमाइज किया जा सकता है। इसमें स्वैपेबल स्ट्रैप भी हैं।

यह रक्त में ऑक्सीजन के स्तर को मापने के लिए SpO2 सेंसर जैसी स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ आता है। इसमें हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग सेंसर भी है। स्मार्टवॉच में 15 दिनों की बैटरी लाइफ है और यह वाटर-रेसिस्टेंट है. इसमें इन-बिल्ट गेम्स, स्लीप ट्रैकर और वेदर ऐप है. स्मार्टवॉच म्यूजिक को कंट्रोल कर सकती है और कॉल को म्यूट या रिजेक्ट कर सकती है. इसमें स्मार्ट अलार्म फीचर भी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट