Mradhubhashi
Search
Close this search box.

प्रदेश सरकार ने बजट को लेकर विधायकों के साथ आम जनों से भी की चर्चा

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने वार्षिक बजट को लेकर विधायकों के साथ ही आम जनों से सुझाव मांगे हैं। प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने आज चर्चा के दौरान बताया कि बजट पूर्व चर्चा विधायकों के साथ जनता से भी की जा रही है।

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि आम जनों से 24 जनवरी तक सुझाव मांगे गए थे जिसमें प्रमुख रुप से  सरकार का बजट कैसा हो और बजट में क्या कुछ नया करना चाहिए जैसे सुझावों के लिए चुनिंदा व्यापारियों, उद्योगपतियों, प्रबुद्ध जनों को बुलाकर परी चर्चा की गई है। अभी जो सुझाव आए हैं उन पर गंभीरता से विचार विमर्श किया जाएगा।

उनमें से जो भी सुझाव बजट में शामिल करने लायक होंगे उन्हें निश्चित तौर पर शामिल किया जाएगा। वहीं कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि आज कांग्रेस के पास सड़कों पर करने के अलावा कुछ नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक देशवासियों ने कांग्रेस के कामों को देखा है इसलिए मुझे ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट