Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सीसीटीवी कैमरे को लेकर विवाद, महिलाओं पर हुआ पथराव

इंदौर। शहर के खजराना थाना क्षेत्र की हिना पैलेस कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरे को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पथराव कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार हिना पैलेस कॉलोनी में रहने वाली फरियादी शमिना बी ने इस पूरे मामले की शिकायत खजराना थाने पर दर्ज कराई है। फरियादी महिला की माने तो बुधवार को जिस वक्त घटना हुई उस वक्त वो और उनकी तीन बहू घर पर थे, वही उनके घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे को लेकर सामने ही रहने वाले अमान, शहजाद, बबलू और उसके अन्य साथियों ने विवाद शुरू कर दिया और घर पर जमकर पथराव किया। यहां खड़ी गाड़ियों और घरों के कांच तोड़फोड़ कर मारपीट की।

फरियादी महिला ने बताया कि उसके घर के सामने असामाजिक तत्व खड़े रहते थे इसको लेकर सीसीटीवी कैमरे घर के सामने लगाए थे जिस का विरोध करते हुए अमान और उसके अन्य साथियों ने विवाद शुरू किया था।

एडिशनल डीसीपी झोंन- 4 राजेश व्यास ने बताया कि पूरे मामले की जांच शुरू की जा चुकी है और अब तक 4 आरोपियों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया जा चुका है। बहरहाल अब देखना है कि पुलिस कब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पाती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट