Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर के ये अपराधी दुर्लभ कश्यप से कम नहीं, पहले भी कर चुके हैं कई अपराध

इंदौर। शहर में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद है बाणगंगा थाना क्षेत्र में नाबालिग युवकों ने जमकर आतंक मचाया। कई स्थान पर मारपीट के साथ ही तोड़-फोड़ की।

उज्जैन का कुख्यात गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप का नाम तो आपने सुना ही होगा जिसने छोटी सी उम्र में ही अपराध की दुनिया में अपना बड़ा नाम बना लिया था जो पुलिस के लिए भी एक चुनौती बन गया था। गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप की ही तरह इंदौर में भी कुछ नाबालिग युवकों ने दुर्लभ के नक़्शे कदम पर चलते हुए अपराध की घटनाओं को अन्ज्जाम दिया है।

दरअसल इंदौर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि इनको रोक पाना मुश्किल हो गया है। बाणगंगा इलाके में कुछ नाबालिग युवकों ने चाकूबाजी के बाद कई गाड़ियां फोड़ी। कई लोगों के साथ मारपीट की। तीनों ने क्लब में रखा पूरा सामान अस्त-व्यस्त कर दिया और बाहर आकर क्लब के अंदर पत्थर फेंकने लगे।

जानकारी के मुताबिक पुत्र जानकीलाल कश्यप निवासी वृंदावन कॉलोनी का बाणगंगा मेन रोड पर पूल क्लब और कैफे है। यहां आयुष,आशीष और उसका साथी सूरज गौड़ पहुंचे। तीनों सोफे पर आकर लेट गए। इस पर जतिन ने उन्हें टोका तो वह मारपीट करने लगे। तीनों ने क्लब में रखा पूरा सामान अस्त-व्यस्त कर दिया और बाहर आकर क्लब के अंदर पत्थर फेंकने लगे। इतना ही नहीं उन्होंने चाकू से डीप कश्यप को घायल कर दिया। शोर सुनकर जब रहवासी उन्हें देखने के लिए बाहर आए तो आरोपियों ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया और बाहर खड़े वाहनों को नुकसान कर फरार हो गए। वारदात के बाद काफी संख्या में स्थानीय नेता और रहवासी इकट्‌ठा हो गए। तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले सभी बदमाश नाबालिग हैं। उन पर मल्हारगंज और बाणगंगा थाने में पहले के भी अपराध दर्ज है। पहले भी उन पर कई बार कार्रवाई की जा चुकी है। लेकिन नाबालिग होने के चलते उन्हें फायदा मिल जाता है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस जब वहां पहुंची तो रहवासी सहमे हुए थे किसी के लिए बोल पाना भी मुश्किल लग रहा था।

मौके पर पहुंची थाना बाणगंगा की टीम एवं थाना प्रभारी ने बताया कि यह जो आरोपी है नाबालिग है इसका फायदा उठाकर यह लोग लगातार वारदात करते आ रहे हैं। पुलिस ने यह भी कहा कि आरोपियों को पकड़कर जुलूस निकालेंगे ताकि आगे से यह लोग कोई अपराध ना करें इसको लेकर हम सख्त कदम उठाएंगे
पुलिस के लिए भी यह एक बड़ी चुनौती साबित होगा कि कैसे इन अपराधों पर लागम लगाई जाए क्यों कि अगर ये नाबालिग छोटी सी उम्र में ही जुर्म की दुनिया को चुने लेता है तो यह शहर की फिजा के लिए बहुत खतरनाक साबित होगा।

इंदौर से क्राइम भाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट