Mradhubhashi
Search
Close this search box.

वर्षो बाद होगा रावण दहन का स्थान परिवर्तन | शांति समिति के बैठक मे हुआ निर्णय

वर्षो बाद होगा रावण दहन का स्थान परिवर्तन | शांति समिति के बैठक मे हुआ निर्णय

डॉ प्रदीप बाफना/बड़ावदा- त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
नवरात्री दशहरा व दीपावली जैसे हिन्दू त्योहारों के चलते साथ ही विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आते ही आचार संहिता लगने से शांति समिति की बैठक आहूत की गई।

नवागत एस डी ओ पी शक्तिसिंह चौहान व नवागत थाना प्रभारी सुश्री रेखा चौधरी की उपस्थिति में थाना प्रांगण में मीटिंग का आयोजन हुवा जिसमे नगर के लगभग आधा दर्जन स्थानों पर नवरात्री पर्व पर माता जी की मूर्ति की स्थापना की जाएगी।
आचार संहिता के चलते नगर के गरबा कार्यक्रम व डी जे साउंड रात्री 10 बजे बाद विराम दिया जाना बताया गया है इसके बाद भी अगर चलता पाया गया तो उचित कार्यवाही का प्रावधान किया जायेगा इस वर्ष से दशहरा कार्यक्रम रावण दहन के लिए भी वार्ड 11 खाचरौद रोड चबूतरा से जगह परिवर्तन के लिए सर्वसम्मति बनी इस बार से रावण दहन मगरा क्षेत्र हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड पर होगा।दशहरा समिति ने भी जनहित को ध्यान रखते स्वीकृति प्रदान की कारण की जावरा उज्जैन मार्ग पर चबूतरे पर रावण दहन से आवाजाही मार्ग अवरुद्ध करने से वाहनों की लंबी कतार लग जाती थी।

लाइसेंस शस्त्रों के लिए की आचार संहिता में जमा करने के लिए बात रखी गई थाना प्रभारी ने बताया कि 121 में से 76 करीब शस्त्र जमा हो चुके है और प्रतिदिन बाकी लाइसेंस धारी अपने शस्त्र जमा करवाने में लगे है।इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधियों के साथ पत्रकारगणो ने भी अपना मत भी रखा।

थाना प्रभारी चौधरी जो कुछ दिन पूर्व ही अपना चार्ज ग्रहण किया उनके लिए ये क्षेत्र नया होने से नगर में भृमण कर पांडालों की जगह दीपावली पर पटाखों की दुकान के लिए जगह व दशहरा रावण दहन के लिए शांति पूर्ण ढंग से सभी त्योहार सम्पन्न हो इसके लिए जनता से भी अपील की कि सभी नगरवासी शांतिपूर्ण से त्योहार मनाए कोई भी अपराधी प्रवर्ति की गतिविधियों में लिप्त दिखे हमे सूचित करें।इस अवसर पर नगर परिषद मुख्य नप अधिकारी उपस्थित रहे।

आचार संहिता के चलते उपस्थित एस डी ओ पी चौहान ने नागरिकों को यह भी बताया कि विधानसभा चुनाव के चलते कोई भी पार्टी कार्यकर्ता या नागरिक को किसी भी प्रकार के पार्टी के झंडे अपने आवास,दुकान व कार्यालय पर लगाने से पूर्व नप से अनुमति लेना अनिवार्य होगी।इस अवसर पर नगर परिषद के उपाध्यक्ष रशीद खान,राजेन्द्र कुमावत, अनिल अवस्थी,राधेश्यामचौहान,सत्यनारायण झाला,सौरभ हिंगड़, महेश सोडानी, बाबूलाल कुमावत,मांगीलाल अजमेरा, अयूब खान,मुन्ना भाई पठान मुन्ना चूडिगर आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट