Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Today Weather: मध्य प्रदेश में अगले 2-3 दिन पड़ेगी तेज गर्मी, इस दिन से बदलेगा मौसम

MP Today Weather: मध्य प्रदेश में अगले 2-3 दिन पड़ेगी तेज गर्मी, इस दिन से बदलेगा मौसम

MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में 2 से 3 दिन तेज गर्मी पड़ने की आशंका है। फिर मौसम(Weather) बदल जाएगा। 17 और 18 अक्टूबर को ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में हल्की बारिश हो सकती है। सीनियर मौसम(Weather) वैज्ञानिक डॉ. एचएस पांडे ने बताया कि मानसून की वापसी के बाद गर्मी बढ़ी है। जल्द मौसम में बदलाव होने वाला है।

फिलहाल कई शहरों में रिकॉर्ड गर्मी पड़ रही है। सीधी में गुरुवार को अधिकतम पारा 38.8 डिग्री रहा। गुना में अधिकतम तापमान 37 डिग्री के पार पहुंच गया। ग्वालियर, दमोह, खजुराहो, नर्मदापुरम, सतना और टीकमगढ़ में भी तेज गर्मी पड़ रही है।

मध्य प्रदेश में अगले हफ्ते नमी आने के कारण बादल छा सकते हैं। राजस्थान के आसपास प्रेरित चक्रवात बनने की संभावना है। इसके असर से मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इससे दिन के तापमान में गिरावट आएगी, वहीं रात का तापमान कुछ बढ़ने लगेगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट