Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पैर फिसलने से ट्रेन के नीचे आया यात्री, हादसे में कटा पैर

भोपाल। भोपाल स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करना एक यात्री को उस समय महंगा पड़ गया जब उसका पैर सीढ़ी से फिसल गया और वह गिरकर प्लेटफाॅर्म व ट्रेन के बीच फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे आरपीएफ के जवान ने यात्री पकड़ लिया और तुरंत डिप्टी एसएस को मामले की जानकारी देकर ट्रेन को रुकवा दिया। इस घटना के चलते ट्रेन करीब 45 मिनट लेट हो गई।

जानकारी के अनुसार इलाहबाद से मुंबई की ओर जा रही कामायनी एक्सप्रेस करीब नौ बजे भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पर रुकी। इसी दौरान कोच एस-6 से राजेन्द्र प्रसाद खाने-पीने की सामाग्री लेने के लिए स्टेशन पर उतरे थे। तभी निर्धारित हाल्ट के बाद ट्रेन हबीबगंज स्टेशन की ओर रवाना होने लगी। ट्रेन के चलते ही प्रसाद ने सवार होने की कोशिश की।

इस दौरान यात्री का पैर पैरदान से फिसल गया और वह ट्रेन व प्लेटफाॅर्म के बीच में फंस गया। इस बीच भोपाल आरपीएफ थाने के प्रधान आरक्षक भगवान दास व आरक्षक पूरनमल ट्रेन की जांच कर थाने जा रहे थे। उन्हें जैसे ही यात्री के ट्रैक के नीचे जाते देखा, तुरंत यात्री को पकड़ लिया। साथ ही डिप्टी एसएस को मामले की जानकारी देकर ट्रेन को रुकवा दिया, जिससे यात्री की जान बच गई।

भोपाल से मृदुभाषी के लिए मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट।


ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट