Mradhubhashi
Search
Close this search box.

घरों के बाहर लगाए निशान, रंग से पता चलेगा टीका लगाया या नही

कसरावद। कोरोना टीकाकरण को लेकर प्रशासन नित नए प्रयोग कर लोगों को टीकाकरण के लिये जागरूक कर रहा है। इसी तारतम्य में कसरावद नगर की एएनएम रंजना चौहान ने अनुकरणीय पहल करते हुए टिकाकरण करवाने वाले व नही करवाने वाले घरों को चिन्हित कर अलग अलग रंग के गोले बनाए।

शुक्रवार को एएनएम रंजना चौहान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रमिला पाटीदार, नप कर्मचारी देवेंद्र पाटीदार व स्वास्थ्यकर्मी राजाराम वर्मा ने नगर के वार्ड 14 में घरों में बाहर गोले बनाये। रंजना चौहान ने बताया कि  टीकाकरण को लेकर मेरे मन मे विचार आया कि जिन लोगो ने कोरोना के दोनों टिके लगवाए है उनके घरों के बाहर ग्रीन(हरा) रंग के गोले का निशान व जिन्होंने अभी तक एक भी टिका नही लगवाया है

उनके घरों के बाहर रेड (लाल)रंग के गोले का निशान बनाया जाए।  जो टिका लगवा लेगे फिर उनके घर पर लगे लाल निशान को हरा कर दिया जाएगा। शुक्रवार को इसकी शुरुआत हमने नगर के वार्ड 14 से की।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट