Mradhubhashi
Search
Close this search box.

संविधान की शपथ के साथ शुरू हुई राजधानी में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक

भोपाल। प्रदेश में कोरोना का संकट कम होने के बाद भारतीय जनता पार्टी अपने चुनावी मोड में सक्रिय हो गई है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बाद आज राजधानी भोपाल के मिंटो हाल में प्रदेश कार्यकारिणी की अहम बैठक जारी है। उससे पहले दीप प्रज्वलित व वंदे मातरम के गायन के बाद प्रदेश की यह अहम बैठक शुरू हुई।

बैठक का शुभारंभ वरिष्ठ नेताओं द्वारा किया गया। भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की प्रत्यक्ष बैठक लंबे समय बाद हो रही है। इसमें जनजातीय गौरव दिवस और मध्य प्रदेश में हुए रिकार्ड टीकाकरण पर धन्यवाद प्रस्ताव लाए गया है। उदघाटन सत्र में पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश सह प्रभारी पंकजा मुंडे, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, समेत कई नेता मौजूद रहे।प्रदेश कार्यसमिति में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने अध्यक्षीय उदबोधन से पहले भारत के संविधान की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर वीडी शर्मा ने कहा कि हम संविधान को और बाबा भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए इस समिति की बैठक शुरुआत करते हैं।

पीएम मोदी ने कोरोना महामारी के दौरान सार्थक कदम उठाए हैं

वीडी शर्मा ने अपने स्वागत उध्बोधन में कहा कि आज का दिन हमारे लिए गौरव का दिवस है आज के दिन हमारा संविधान बनकर तैयार हुआ था। उन्होनो कहा कि पिछले 2 वर्षो से विश्व महामारी के संकट से गुजर रहा था। पीएम मोदी ने कोरोना महामारी के दौरान सार्थक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आज सम्पूर्ण भारत को धीरे धीरे निजात मिल रही है। वीडी ने कहा कि भाजपा ने कोरोनाकाल में एक संकल्प के साथ काम किया। सीएम शिवराज ने मप्र में चौथी बार शपथ लेने के साथ ही कोरोना महामारी से लड़ने का काम शरू कर दिया था। कोरोनाकाल में मप्र आने वाले मजदूरों की भाजपा के एक एक कार्यकर्तओं ने सेवा की। वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वेक्सीन केवल भारत के लिए नही दी बल्कि दूसरे देशों की भी मदद की। भारत के प्रधानमंत्री ने टिकाकरण अभियान में इतिहास बनाया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट