राजवाड़ा पर ‘प्रेमी जोड़े’ ने की शादी, अब पुलिस कर रही तलाश | भारी पड़ेगी सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने की कवायद - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

राजवाड़ा पर ‘प्रेमी जोड़े’ ने की शादी, अब पुलिस कर रही तलाश | भारी पड़ेगी सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने की कवायद

राजवाड़ा पर ‘प्रेमी जोड़े’ ने की शादी, अब पुलिस कर रही तलाश

इंदौर- एक प्रेमी जोड़ा स्कूटर से राजवाड़ा आता है। गाड़ी से उतरकर फेरे का सामान निकालते हैं और एक-दूसरे को हार पहनाने के बाद एक प्लेट में आग जलाकर फेरे लेने लगते हैं। ऐसा करते देख वहां मौजूद लोग हैर में पड़ जाते हैं। कुछ लोग अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगते हैं। प्रेमी जोड़ा भी सभी को पोज देते हुए वीडियो बनवाते रहता है। कुछ देर के बाद दोनों अपनी गाड़ी लेकर चले जाते हैं।

प्रेमी जोड़े की इस तरह की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस इनकी तलाश में जुटी है। दरअसल, वीडियो वायरल होने के बाद इस प्रेमी युगल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। सराफा थाना टीआई अभय नेमा ने बताया कि थाने में उस वीडियो के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। मैंने भी वह वीडियो देखा है। हम राजवाड़ा पर शादी करने वाले प्रेमी जोड़े की तलाश कर रहे हैं। जैसे ही हमें उनकी जानकारी मिलेगी हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। प्रारंभिक रूप से यह पता चलता है कि सिर्फ सोशल मीडिया पर लोकप्रियता के लिए यह सब किया गया है। यदि यह सही निकला तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी।

पुलिस पर सवाल
इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। शहर के सबसे प्रमुख केंद्र राजबाड़ा पर इतना सब हो गया लेकिन पुलिस ने रोकने की कोशिश क्यों नहीं की। यहां पर हमेशा ही चारों तरफ पुलिसकर्मी रहते हैं और किसी भी प्रकार की गतिविधि पर नजर रखते हैं।

हिंदू धर्म का बनाया मजाक
मामले में वीडियो के खिलाफ धर्म एवं संस्कृति बचाओ समिति के अध्यक्ष लखन देपाले ने सराफा थाने में शिकायत की है कि हिंदू धर्म का राजवाड़ा पर मजाक बनाया गया। नकली शादी की गई, जिसमें फेरे लेते हुए लड़की को लात मारी गई। हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों का मजाक बनाने के लिए कार्रवाई की जाए और इनकी सोशल मीडिया आईडी बंद कराई जाए।

इधर युवकों ने दी सफाई

दरअसल, वीडियो बनाने वाले इंदौर के ये युवक गीतांशु नागवंशी और आदित्य हैं। दोनों कॉमेडी वीडियो बनाते रहते हैं। छप्पन दुकान पर नहाने वाला वीडियो भी इन्होंने ही बनाया था। गीतांशु के मुताबिक सोमवार को यह वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया। इसका मकसद इंदौर का नाम वायरल करना है। किसी धर्म को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है।