Bhopal-Banglore Flight : 15 मई से भोपाल से बेंगलुरू के लिए रोज मिलेगी Indigo Airlines की फ्लाइट - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

Bhopal-Banglore Flight : 15 मई से भोपाल से बेंगलुरू के लिए रोज मिलेगी Indigo Airlines की फ्लाइट

Bhopal-Banglore Flight

Bhopal-Banglore Flight : Indigo Airlines ने जारी किया समर शेड्यूल जारी

Bhopal-Banglore Flight: रवि शर्मा/भोपाल – राजधानी भोपाल से बेंगलुरू जाने वालों को 15 मई से प्रतिदिन रात को इंडिगो की फ्लाइट मिलेगी। यह उड़ान रात 8:15 बजे रवाना होगी और रात 10:20 बजे बेंगलुरू पहुंचेगी।
एयरलाइंस कंपनी ने इस फ्लाइट को एक अप्रैल से अस्थाई रूप से बंद कर दिया था। कंपनी भोपाल-बेंगलुरू के लिए वर्तमान में चल रही सुबह की फ्लाइट को अब कोच्चि तक फिर चलाने लगी है।

यह फ्लाइट सुबह 9:35 बजे भोपाल से उड़ान भर कर 11:40 बजे बेंगलुरू पहुंचती है। इसके बाद, दोपहर 1:10 बजे यह कोच्चि पहुंचेगी। इंडिगो की जयपुर के लिए चलाई जा रही फ्लाइट अभी सप्ताह में तीन दिन चलती रहेगी। अभी आगामी समय यानी मई महीने से लिए गए कंपनी के स्लॉट में इसे रोजाना चलाने की घोषणा नहीं की गई है। यह विधिवत पुराने तय समय के हिसाब से ही आवागमन करती रहेगी।

मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को रहेंगी उड़ानें
इंडिगो ने अपनी फ्लाइट्स का मई के लिए समर शेड्यूल जारी किया है। कंपनी ने इसे मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को ही चलाने की जानकारी दी है। भोपाल से जयपुर जाने वाली फ्लाइट शाम 7:20 बजे उड़ान भर कर रात नौ बजे जयपुर पहुंचती है। इस बीच कंपनी की सप्ताह में तीन दिन चलाई जाने वाले भोपाल-गोवा फ्लाइट के लिए बुकिंग लगातार जारी है। कंपनी की अधिकृत वेबसाइट पर 23 मई से बुकिंग ली जा रही है।