Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather update : 27 से ज्यादा जिलों में आज से फिर शुरू होगा आंधी-बारिश का दौर | IMD ने जारी किया Alert

MP Weather update : 27 से ज्यादा जिलों में आज से फिर शुरू होगा आंधी-बारिश का दौर | IMD ने जारी किया Alert

MP Weather update : अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आने और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में बुधवार को आंधी-बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग के अनुसार 5 मई तक मौसम ऐसा ही रहेगा। भोपाल-जबलपुर सहित प्रदेश के आधे हिस्से में बारिश हो सकती है, जबकि इंदौर-ग्वालियर में बादल छाए रहेंगे।

4 मई तक ऐसा ही रहेगा मौसम

मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एचएस पांडे के अनुसार 26 अप्रैल से उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो गया है। इसका असर मध्यप्रदेश में 27 अप्रैल से दिखाई देगा। यह 4 मई तक यह एक्टिव रहेगा। मई के शुरुआती सप्ताह में भी मौसम बदला हुआ ही रहेगा। प्रदेशभर में बादल छाएंगे और गरज-चमक के साथ बारिश होगी।

क्या कहती है मौसम विभाग की रिपोर्ट

MP Weather update : मौसम विभाग ने 29 अप्रैल तक की वेदर रिपोर्ट जारी की गई है। इसके अनुसार , सिंगरौली, सीधी, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, रीवा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन,सतना, अनूपपुर, कटनी, मंडला, बालाघाट, जबलपुर, नरसिंहपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, पन्ना, दमोह, सिवनी, और निवाड़ी में 26 से 29 अप्रैल तक कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान झाबुआ, धार, इंदौर, बड़वानी, आलीराजपुर, रतलाम, आगर-मालवा, मंदसौर,उज्जैन, शाजापुर ग्वालियर, मुरैना और नीमच, गुना, श्योपुरकलां में बादल छाए रहेंगे। 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट