Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सीवान के महावीरी झंडा मेले में अश्लीलता की हदें पार, आस्था में अश्लीलता का क्या काम ?

सीवान सीवान में महावीरी झंडा मेले में फिर एक बार अश्लीलता की हदें पार हुई है। यहां मेले के जुलूस में डांसर्स को बुलाया गया और रातभर फूहड़ डांस हुआ। पूरा मामला सीवान जिले के भगवानपुर हाट में लगने वाले महावीरी झंडा मेला के दौरान का है। आस्था के नाम पर पूरी रात डर्टी डांस होता रहा, लेकिन प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्यवाई नहीं की गई। जब वीडियो वायरल होने लगा तो पुलिस ने जांच कर कार्यवाई की बात कहीं है।

बता दें कि सीवान में 5 सितंबर को जुलूस में पूरी रात अश्लील गीतों पर नर्तकियों ने ठुमके लगाए। इसके बाद 6 सितंबर को मेले के दौरान रात तक प्रशासन से नजरें छुपाते हुए अश्लील गीत बजे। जिस पर बार-बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए। गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने पहले ही जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगने वाले महावीरी झंडा मेला में आर्केस्ट्रा के संचालन पर पूरी तरह से पाबंदी लगा रखी है। इसके बावजूद भी प्रशासन के नियमों को ताक पर रखते हुए पूरी रात अश्लीलता की प्रदर्शनी की गई।

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि भोजपुरी अश्लील गीत पर एक दो नहीं बल्कि स्टेज पर छह-छह नर्तकियों ने एक साथ ठुमके लगाए। दो बार बालाओं के द्वारा अश्लील गीतों पर अश्लील डांस किया जा रहा है। इस बीच मौके पर दर्शक के रूप में मौजूद लोगों ने पूरी रात वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर सुबह होते ही शेयर कर दिया। हालांकि इसके बावजूद भी प्रशासन ने अभी तक किसी तरह का एक्शन नहीं लिया है। भगवानपुर हाट थाने से जब नर्तकियों द्वारा अश्लील डांस की बात कही गई तो उन्होंने मामले की जांच कराने और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

गौरतलब है कि यह घटना पहली नहीं है। अगस्त में भी भोजपुरी धार्मिक गानों और जय श्रीराम के नारों के बीच बार-बालाओं का अश्लील डांस करते वीडियो सामने आया था. जबकि जिला प्रशासन ने तब ही पहले ही इस तरह के गानों और अश्लीलता को लेकर आगाह किया था। कड़ी हिदायत के बावजूद भी फूहड़ और भक्ति सभी गानों पर बार-बालाओं ने अश्लील डांस किया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट