Mradhubhashi
Search
Close this search box.

हिंदू थे मोहम्मद साहब और ईसा मसीह के पूर्वज, मक्का में मक्केश्वर महादेव: शंकराचार्य निश्चलानंद

जयपुर डीएने, पूर्जव-वंशज की बहस आए दिन चर्चा का मुद्दा बन जाती है। ऐसा ही कुछ विषय शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के बयान से बन गया है।


शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा है कि सबके पूर्वज सनातनी, वैदिक और हिन्दू थे। मोहम्मद साहब, ईसा मसीह के भी पूर्वज सनातनी, वैदिक और हिन्दू ही थे। मोहम्मद साहब के पूर्वज कौन थे, ईसा मसीह के पूर्वज कौन थे, हिन्दू वैदिक सनातनी। पूर्वज तो सबके सनातनी वैदिक आर्य थे। इनके काल हैं या नहीं हैं। सनातन धर्म का समय है। इस कल्प में 1 अरब 97 करोड़ 29 लाख 49 हजार 122 वर्षों की हमारे यहां परम्परा है।

शंकराचार्य ने कहा- ‘मेरे अलावा सभी शंकराचार्यों ने तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव सरकार के कहने पर रामालय ट्रस्ट पर दस्तखत कर दिए थे। इसका लक्ष्य अयोध्या में मंदिर और मस्जिद दोनों बनाना था। अगर मैंने हस्ताक्षर कर दिया होता तो राम मंदिर के अगल-बगल और आमने-सामने मस्जिद नरसिम्हा राव के शासनकाल में ही बन गए होते।

शंकराचार्य ने आगे कहा योगी और सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को बाबरी के बदले 5 एकड़ जमीन दे दी रामलला के मंदिर बनने का सुयोग साधने वाले मोदी-योगी नहीं गिने जाते। किसके हस्ताक्षर नहीं करने पर नरसिम्हा राव के शासनकाल में मंदिर-मस्जिद नहीं बना? मेरे। क्योंकि मंदिर के साथ-साथ अगल-बगल आमने सामने मस्जिद बनने की योजना थी। मुझे श्रेय नहीं चाहिए, लेकिन सत्य तो सत्य ही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट