Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में लगातार बढ़ रहा डेंगू का कहर, शासन प्रशासन हुआ सतर्क

इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना माहमारी के बाद अब डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है, इसी कड़ी में इंदौर में भी लगातार डेंगू के मामले बढ़ते जा रहा है। जिसके चलते इंदौर के प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस विभाग के साथ बस्तियों का दौरा कर जागरूकता अभियान चलाया।

शहर में डेंगू के लगातार बढ़ रहे मरीजों के मद्देनजर बुधवार 15 सितंबर से ‘डेंगू पर प्रहार’ अभियान का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के आह्वान पर कलेक्टर मनीष सिंह, निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल, डीआईजी मनीष कपूरिया, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, पार्षद चंदू शिंदे सहित कई जनप्रतिनिधि छिड़काव टीम के साथ गलियों-मोहल्लों में पहुंचे और पानी जमाव व गंदगी वाले स्थानों पर छिड़काय कराया और लोगों को डेंगू से बचने के उपाय बताए।

नगर निगम व मलेरिया विभाग की छिड़काव टीमें साथ में

अभियान की शुरुआत कलेक्टर की अगुवाई में कलेक्टर मनीष सिंह ने मालवा मिल व आसपास के क्षेत्रों से की गई। इस दौरान उनके साथ नगर निगम व मलेरिया विभाग की छिड़काव टीमें साथ में थी। टीमों ने कुछ स्थानों से लार्वा के सैंपल लिए और छिड़काव किया। इस दौरान कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने रहवासियों से परिवार में डेंगू की स्थिति जानी और उन्हें घरों व आसपास गंदगी जमा नहीं होने की समझाइश दी। इसके साथ ही बाहर पड़े अटाले, टायर आदि को लेकर कहा कि इन्हें हटाएं और छिड़काव करें।

सीएमएचओ- गली-मोहल्ले में पानी रुका हुआ ना रहे

उधर, सीएमएचओ परिसर से भी अभियान की शुरुआत की गई। गौरतलब है मुख्यमंत्री आह्वान किया था कि डेंगू की रोकथाम के लिए सभी जनप्रतिनिधि और नागरिक गण इस अभियान में शामिल होते हुए अपना आधा घंटा इस काम के लिए दें। सभी अपने घर गली-मोहल्ले में देखें कि कहीं पानी रुका हुआ था तो नहीं है और इसमें डेंगू के लार्वा तो नहीं पनप रहे हैं। ऐसा होने पर लार्वा नष्ट करने और साफ-सफाई करवाई जाए।

डेंगू को लेकर रहवासियों को साफ-सफाई की शपथ दिलाई

उधर, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवेटीम के साथ पंचम की फेल में पहुंचे और सफाई व्यवस्था की स्थिति जानी। इस दौरान गंदगी वाले स्थानों पर उन्होंने खुद छिड़काव कर लार्वा नष्ट किया। इस दौरान उन्होंने रहवासियों को डेंगू से बचने के उपाय बताए। इसके साथ ही शपथ दिलाई कि वे अपने घरों व क्षेत्र में पानी जमाव व गंदगी नहीं देंगे। मच्छरदानी का उपयोग करेंगे, साफ बर्तनों में पानी रखेंगे व पानी की टंकियों को खुला नहीं रखेंगे। डेंगू के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर अनदेखा नहीं करेंगे और स्वस्थ इंदौर में हमारा योगदान रहेगा।

इन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखे

अगर कूलर या गुलदस्ते में पानी भरा है तो उसे खाली कर दें, अटालों में मच्छरों को पनपने नहीं दें, आसपास गंदगी व पानी जमाव न होने दें, टायर, छत पर चढ़ी हुई पॉलीथिन व डिब्बो में पानी जमा है तो उसे तत्काल हटाएं, डेंगू के मच्छर 3 फीट उंचाई तक उड़कर काटते हैं। ऐसे कपड़े पहने जिससे मच्छर न काटे, बुखार आने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं व टेस्ट कराएं, इसके अलावा नगर निगम द्वारा डेंगू से बचने के उपायों को जनता तक पहुंचाने के लिए फ्लैक्स, पोस्टर, पेम्पलेट्स बनाकर वितरण किया जा रहा है, पोस्टरों के अलावा सोशल मीडिया पर भी अपील की जा रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट