Mradhubhashi
Search
Close this search box.

टोल प्लाजा पर कर्मियों से भिड़े ‘द ग्रेट खली’, पहचान पत्र मांगने पर थप्पड़ जड़ने का आरोप

चंडीगढ़: वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट यानी डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के पूर्व चैंपियन ‘द ग्रेट खली’ दलीप सिंह राणा विवादों में फंसते दिख रहे हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों से भिड़ते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं खली पर टोल कर्मी को थप्पड़ मारने का भी आरोप है। 

‘द ग्रेट खली’ ने भी टोल कर्मियों पर उनसे बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि टोल कर्मी उनके साथ गाड़ी में बैठ कर फोटो खिंचवाना चाहते थे, जब उन्होंने इनकार किया तो टोल कर्मी उनके साथ बतमीजी पर उतर आए. जबकि टोल कर्मियों का आरोप है कि उन्होंने खली से उनका पहचान पत्र मांगा था, जिस पर उन्होंने टोल कर्मी को थप्पड़ मार दिया. वीडियो में खली यह भी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उनके पास पहचान पत्र नहीं है.

खली पर टोल कर्मी ने लगाया थप्पड़ मारने का आरोप

जब विवाद गहरा गया तो टोल कर्मियों ने फोन कर पुलिस को बुलाया. टोल कर्मियों ने दावा किया कि खली ने एक कर्मी को थप्पड़ मारा है और यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो हो गई है. हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने दोनों पक्षों को समझाया, जिसके बाद खली लाडो टोल प्लाजा से रवाना हो गए.

हिमाचल के मूल निवासी हैं दलीप सिंह राणा उर्फ खली

‘द ग्रेट खली’ के नाम से मशहूर दलीप सिंह राणा हिमाचल के सिरमौर जिले के एक छोटे से गांव घिरईना के रहने वाले हैं. एक छोटे से गांव से निकलकर खली ने पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाई है. WWE रेसलिंग में करियर बनाने से पहले वह पंजाब पुलिस में थे. वह कई हॉलीवुड, बॉलीवुड फिल्मों और टेलिविजन शो में भी काम कर चुके हैं. पंजाब चुनाव के दौरान उन्होंने भाजपा का दामन थामा था. वह जालंधर में अपनी कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एकेडमी चलाते हैं और पंजाब के युवाओं की प्रतिभा को निखारने का ?काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट