/

इंदौर में ब्लैक फंगस के मरीजों के मौत का आकड़ा बड़ा ,स्वास्थ्य विभाग हुआ चौकन्ना

closeup of the feet of a dead body covered with a sheet, with a blank tag tied on the big toe of his left foot, in monochrome, with a vignette added

इंदौर। शहर में ब्लैक फंगस बीमारी से संक्रमितों की मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, इंदौर में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 49 तक जा पहुंचीं है। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी ।

स्वास्थ्य विभाग की डिस्ट्रिक्ट डेटा मैनेजर अपूर्वा तिवारी ने बताया कि मंगलवार तक ब्लैक फंगस के 764 मरीज़ मिले है, जिनका इलाज इंदौर के शासकीय एमवाय अस्पताल और विभिन्न निजी अस्पतालों में किया जा रहा था इनमें से 49 लोगों की मौत हो गई, और 149 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। अब 566 मरीज़ भर्ती हैं जिनका इलाज जारी है। सबसे ज़्यादा 37 मौत एमजीएम कॉलेज के अंतर्गत आने वाले शासकीय अस्पतालों में हुई हैं, जबकि निजी अस्पतालों में 12 लोगों की जान जा चुकी हैं।