Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बढ़ते यात्रियों को देख देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट पर,एक बार फिर फ़्लइटों का होगा संचालन

इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर से सभी विभागों को खासा असर देखने को मिला है जिसमे इंदौर के देवी अहिल्या अन्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट से संचालित होने वाली दर्जनों फ्लाइट निरस्त होने के बाद एक बार फिर इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों की चहल-पहल शुरू हो गई है। जिसे देखते हुए इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों को देखते हुए और फ़्लइटों का संचालान शुरू किया जाएगा ।

देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल का कहना है कि देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट पर कोरोना काल के कारण कई फ्लाइट यात्रियों के आभाव में निरस्त हुई थी फरवरी माह में एयरपोर्ट से 50 फ्लाइट संचलित की जा रही थी जो कि अप्रेल मई माह में यह घटक कर मात्र 20 रह गई है वही 10 डिपाजर व 10 अराइवल फ्लाइट अभी संचालित की जा रही है लेकिन जून के माह में फिर से एक बार यात्रियों का रुझान देखा जा रहा है जिसके कारण कई फ्लाइट फिर से एक बार संचालित की जाएंगी ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट