Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महू में आदिवासी युवती की मौत से मचा बवाल, गैंगरेप के बाद आदिवासी युवती की हत्या का आरोप

इंदौर। शहर के महू में बुधवार रात एक आदिवासी युवती की मौत के बाद बवाल हो गया। परिजन का आरोप है दबंगों ने गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी। गुस्साए लोगों ने पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया। पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। लाठीचार्ज किया। करीब 25 हवाई फायर भी किए। पुलिस फायरिंग में एक आदिवासी युवक की मौत हो गई। एक अन्य युवक के पैर में गोली लगी है।

इंदौर: महू में आदिवासी युवती की मौत के बाद मचा बवंडर! विवाद में कमलनाथ भी  कूदे, उठा रहे हैं ये बड़ा कदम

पुलिस और प्रदर्शनकारियों की झड़प में 12 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। बडगोंदा थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर गंभीर रूप से घायल हैं। उनकी आंख में चोटी लगी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना की जांच के लिए आदिवासी कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अजय देवशर्मा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त रूप से दंडाधिकारियों को तैनात किया है। महू, बडगोंदा सहित चार थानों क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 500 से ज्यादा जवानों ने देर रात तक अलग-अलग हिस्सों में तैनात रहे। दो वज्र वाहन और दो फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद हैं। डोंगरगांव चौकी के आसपास बैरिकेडिंग भी कर दी गई है।

आदिवासी युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत, परिजनों ने लगाया गैंगरेप का आरोप |  Suspicious death of tribal girl, family alleges gangrape | आदिवासी युवती की  संदिग्ध ...

पहले समझें, क्या है पूरा मामला

आपको बता दे पूरा मामला महू के पास बड़गोड़ा स्तिथ डोंगर गांव चौकी का है। जहां एक पूजा (काल्पनिक नाम) नाम की युवती की करंट लगने से मौत हो गई थी पुलिस ने उसके साथ में रहने वाले यदुनंदन निवासी गवली पलासिया को हिरासत में लिया था और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया था पुलिस को शक होने के बाद यदुनंदन के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। इसी बीच पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना दी और युवती का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया गया उसके बाद युवती के परिजन और आदिवासी समाज के लोग डूंगर गांव चौकी पर पहुंचे और वह मांग करने लगे खून का बदला खून हुई होगा हमारी लड़की को मारने वाले युवक को हमारे हवाले कर दो जिसके बाद आदिवासी समाज के लोगों ने चौकी पर पथराव कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की पथराव में थाना प्रभारी सहित 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिन्हें इलाज हेतु इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसके बाद पुलिस ने आदिवासियों के ऊपर लाठीचार्ज कर दिया। वही उनके ऊपर शुरू में आंसू गैस के गोले दागे और वह वहां से पथराव करते रहे इसी बीच पुलिस ने फायरिंग करना शुरू कर दी जिसमें एक 18 वर्षीय युवक भेरूलाल की गोली लगने से मौत हो गई तो वही एक युवक को पैर में गोली लगी जो घायल हो गया भेरूलाल केशव को इंदौर के अस्पताल भिजवाया गया और घायल को एम वाय अस्पताल भर्ती किया गया ग्रामीण एसपी भगत सिंह बिरदे ने मीडिया से बात करते हुए बताया की युवती की मौत के बाद पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया गया और आरोपी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। लॉ एन ऑर्डर को देखते हुए पुलिस ने कई राउंड फायर किए हैं जिसकी गिनती नहीं है। वही इस पूरे मामले में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। देर रात और आदिवासी समाज से जुड़ा मामला देख इंदौर कलेक्टर इलैया राजा सहित कई एडीएम एसडीएम कई थानों का बल डीआईजी आई जी सब मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति पर नियंत्रण किया इसके साथ ही उस पूरे क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई।

कमलनाथ ने ये किया ट्वीट

‘इंदौर जिले के महू में आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या एवं पुलिस फ़ायरिंग में आदिवासी युवक की हत्या ने मध्यप्रदेश में व्याप्त जंगलराज को साबित किया है. मैं इस हृदयविदारक घटना से आहत हूँ, व्यथित हूँ और दुख की इस घड़ी में पीड़ित आदिवासी परिवारों के साथ खड़ा हूँ. मैंने घटना की जाँच के लिये वरिष्ठ आदिवासी विधायकों का एक जाँच दल भी गठित किया है जो घटनास्थल के लिए रवाना हो चुका है. आदिवासियों पर अत्याचार के मामले में पूरे देश में अव्वल मध्यप्रदेश में घटित इस सामूहिक बलात्कार और पुलिस गोलीबारी की घटना ने आदिवासियों को भयभीत कर दिया है. अब इस बीजेपी सरकार से कोई उम्मीद नहीं बची है’.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट