Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कपिल ने कहा ‘मैं बहुत अमीर हूं.. कमाई के लिए नहीं करना चाहता फिल्में ‘

Kapil Sharma On Zwigato: जनवरी, 2021 में कपिल शर्मा ने अपने शो में बताया था कि वह साल का 15 करोड़ रुपये सिर्फ टैक्स-टैक्स ही भरते हैं। साथ ही ये भी कहा था कि सबको भरना चाहिए क्योंकि ये देश के विकास में अहम योगदान होता है। इतना ही नहीं, ये अपने शो के एक एरिसोड के लिए करीब 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं।

Kapil sharma net worth more than 300 crores comedian reveals how he grab  opportunity to earn good money - कपिल शर्मा हर सीजन के लेते हैं 50 करोड़!  बोले-'बहुत पैसा है लेकिन

हफ्ते में दो एपिसोड आते हैं तो वह 1 करोड़ रुपये बतौर फीस लेते हैं। अब आप खुद सोचिए कि अगर एक शख्स इतना करता है तो उसकी सालाना आय कितनी होगी। वैसे खबर तो यही फैली है कि कपिल की नेट वर्थ करीब 300 करोड़ रुपये है। जब इस बारे में पूछा गया तो वह ये सुनते ही हंस पड़े।

‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ का तीसरा सीजन जीता था

कपिल शर्मा ने साल 2007 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ का तीसरा सीजन जीता था। इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. देखते ही देखते ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ जैसे शो के साथ उनकी पॉपुलैरिटी ने आसमान छू लिया और उन्होंने कॉमिक स्पेस में खुद के लिए एक खास जगह भी बना ली।

Kapil Sharma:कपिल की 'ज्विगाटो' का फिर होगा प्रीमियर, केरल इंटरनेशनल फिल्म  फेस्टिवल में दिखाई जाएगी मूवी - Kapil Sharma Movie Zwigato Premiere At 27th  International Film Festival In Kerala - Entertainment News: Amar Ujala

कपिल शर्मा ने फिल्मों में कमबैक किया है

वहीं ‘किस किस को प्यार करूं’ (2015) और ‘फिरंगी’ (2017) जैसी सुर्खियां बटोरने वाली कॉमेडी फिल्मों के बाद अब एक बार फिर कपिल शर्मा ने फिल्मों में कमबैक किया है. वे एक्ट्रेस-फिल्ममेकर नंदिता दास की अपकमिंग फिल्म ‘ज्विगाटो’ में लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. शाहाना गोस्वामी को-स्टारर फिल्म में कपिल ने लोअर मिडिल क्लास डिलीवरी बॉय का रोल प्ले किया है. वहीं फैंस कपिल की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

मैं केवल वही फिल्में करना चाहता हूं जो मेरे दिल को छूती हैं

वहीं उनसे जब पूछा गया कि किस चीज ने उन्हें ज्यादा हिंदी फिल्में करने से दूर रखा तो इस पर कपिल ने जवाब दिया “मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि मैं कुछ अच्छा काम करने और अपने कंफर्ट जोन के भीतर रहकर अच्छी कमाई करने में सक्षम हूं. लेकिन अगर मुझे उस जगह से बाहर निकलने और चिलचिलाती धूप में काम करने की जरूरत है तो स्क्रिप्ट अच्छी होनी चाहिए ताकि वह इसके लायक महसूस करे. 41 साल के कॉमेडियन-एक्टर ने आगे कहा, “मैं केवल वही फिल्में करना चाहता हूं जो मेरे दिल को छूती हैं. यह मेरे लिए प्रायोरिटी थी और यह हमेशा रहेगी. मैं सिर्फ पैसा कमाने के लिए फिल्में नहीं करना चाहता. मैंने काफी कमाया है. मैं बहुत अमीर हूं (हंसते हुए).”

Comedy Show The Kapil Sharma Show Will Resume From This Date, Kapil Sharma  Will Return After 6 Months | कॉमेडी शो The Kapil Sharma Show इस डेट से  दोबारा होगा शुरू, कपिल

बड़े होने पर उनके बच्चों को गर्व होगा

ज्विगाटो ने न केवल उन्हें अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने का मौका दिया बल्कि कुछ ऐसा भी बनाया कि बड़े होने पर उनके बच्चों को गर्व होगा. कपिल शर्मा ने कहा, “भुवनेश्वर में जब हमने ज्विगाटो के लिए शूटिंग की तो बहुत गर्मी थी. लेकिन हम जानते थे कि हम एक अच्छी फिल्म बना रहे हैं और दर्शकों द्वारा इसकी सराहना की जाएगी. मुझे पता था कि यह मेरे काम का हिस्सा बन जाएगा और मेरे बच्चे बड़े हो जाएंगे और यह सोचकर मुझ पर बहुत गर्व महसूस करेंगे कि मैंने टेलीविजन पर जो मजेदार चीजें की हैं उसके अलावा मैंने एक फिल्म में कुछ अच्छा काम किया है.” वहीं बता दे कि पिछले साल टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर और बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में एशियन प्रीमियर के बाद ‘ज्विगाटो’ को काफी सराहना मिली. अब कपिल शर्मा की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म 17 मार्च 2023 को इंडियन सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट