Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ओलावृष्टि से अन्नदाता की आँख में आए आंसू, अधिकारीयों ने मुआवजे का दिया आश्वासन

आगर मालवा। मध्य प्रदेश के कई इलाकों में सोमवार की शाम तेज बरसात के साथ हुई ओलावृष्टि से किसानों की खेतो में खड़ी गेंहू, चना, धनिया एवं संतरे की फसल को भारी नुकसान पंहुचा है। अन्नदाता अपनी खड़ी फसल को आसमान से हुई आफत की बारिश ओलावृष्टि से आड़ी पड़ी देख अपनी आंख में आंसू आने से नही रोक पाए।

क्षेत्रीय विधायक राणा विक्रमसिंह एवं कलेक्टर कैलाश वानखेड़े किसानों की फसलों का हाल उनके खेतों में पहुंचे। ग्राम परसुलिया, अन्तरालिया, मोड़ी जाख एवं अमरकोट, ग्रामो में किसानों के पानी भरे खेतों में जाकर सर्वे किया। विधायक राणा ने किसानों को ढांढस बनाते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार और में आपके साथ इस मुसीबत की घड़ी में खड़े हैं। वही कलेक्टर वानखेड़े ने कहा कि जहां जहाँ भी ओलावृष्टि से नुकसान हुआ वहाँ का उचित सर्वे करवाकर मुवावजे के प्रकरण बनाकर आरबीसी गाइडलाइंस के अनुसार मुवावजा दिया जाएगा।

ओलावृष्टि से फसलों को काफी अधिक नुकसान पहुँचा है। ऐसे में अन्नदाता शासन प्रशासन की और से आर्थिक नुकसान की भरपाई की राह देख रहे हैं।
आगर मालवा से जहीर खान की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट