Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Swachcha Bharat Mission: पीएम मोदी ने कहा,’ कूड़ा मुक्त शहर और हर घर को जल’ है हमारा मकसद

PM Narendra Modi Swachcha Bharat Mission: पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन शहरी और अमृत योजना के दूसरे चरण को लॉच किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारा मकसद हर शहर को कूड़ा मुक्त करना और हर जगह पर जल की उपलब्धता सुनिश्चित कराना है।

स्वच्छता है महाअभियान

दिल्ली स्थित अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन शहरी और अमृत योजना के दूसरे चरण को लॉच करते हुए कहा कि इस योजना का मकसद कूड़ा मुक्त शहर और जल की पर्याप्त उपलब्धता है। इन योजनाओं को बाबा साहेब आंबेडकर से जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि यह मिशन बाबा साहेब के सपनों को पूरा करने की दिशा में भी एक अहम कदम है। बाबा साहेब शहरी विकास को असमानता दूर करने का बेहतर जरिया मानते थे। ‘हमें ये याद रखना है कि स्वच्छता, एक दिन का, एक पखवाड़े का, एक साल का या कुछ लोगों का ही काम है, ऐसा नहीं है। स्वच्छता हर किसी का, हर दिन, हर पखवाड़े, हर साल, पीढ़ी दर पीढ़ी चलने वाला महाअभियान है। स्वच्छता जीवनशैली है, स्वच्छता जीवन मंत्र है।’

वेस्ट से बन रही है वेल्थ

उन्होंने कहा कि पहले शहरों में कचरा सड़कों और गलियों पर बिखरा होता था, लेकिन अब देश की तस्वीर बदली है। देशभर में कचरा प्रबंधन पर जोर दिया जा रहा है। सूखा और गीला कचरा अलग रखते हैं। इस अभियान में छोटे बच्चे भी मदद कर रहे हैं। कई लोग वेस्ट से वेल्थ बना रहे हैं, लोग जागरूकता फैला रहे हैं। नई पीढ़ी ने स्वच्छता का बीड़ा उठाया है। स्वच्छता को लेकर प्रतियोगिता बढ़ी है। कचरा साफ करने वाले महानायक हैं।

सीवेज और सेफ्टी मैनेजमेंट अगला लक्ष्य

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस योजना के दूसरे चरण में हम सीवेज और सेफ्टी मैनेजमेंट पर भी ध्यान देंगे। हमें यह सुनिश्चित करना है कि गंदे नाले जाकर नदियों में न गिरें। इस मौके पर शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन को जनांदोलन में तब्दील कर दिया है। यह मिशन लाखों शौचालय और कचरे के 70 फीसदी तक निपटारे की वजह से कामयाब नहीं हुआ है। यह इसलिए हुआ है क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मिशन को जनांदोलन का स्वरूप दे दिया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट