Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उज्जैन के वेदनगर में 8 फीट का अजगर निकलने से दहशत का माहौल

उज्जैन। उज्जैन के वेदनगर में 8 फीट का अजगर निकलने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। शेड्यूल एक प्रजाति का अजगर बताया जा रहा है। आमतौर पर इस तरह के अजगर जंगलों में पाए जाता है। सर्प विशेषज्ञ की मदद से 8 फीट लंबे अजगर को पकड़ा गया।

बतादें कि उज्जैन के वेद नगर में 8 फीट लंबा अजगर निकलने से पूरा इलाका सहम गया है। अजगर बुधवार देर रात 12 बजे वेदनगर में ब्रह्माकुमारी आश्रम के पास रहने वाले अरविंद शर्मा के घर में दिखाई दिया था। रहवासियों ने इसे घर में घुसते हुए देखा तो शर्मा परिवार को सूचना दी। तब तक रहवासी घर के बाहर भी नहीं निकले और घर के दूसरे माले से अजगर का वीडियो बनाते रहे। मुकेश इंगले के पहुंचने तक अजगर घर के गलियारे में कुंडली मारकर बैठ गया था। विशेषज्ञ ने अजगर को  स्नैक कैचर की मदद से तुरंत पकड़ लिया। रहवासी अरुण जैन ने बताया देर रात अजगर सड़कों पर घूमते दिखा था, जिसके बाद यह घर में घुस गया।

उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट