Mradhubhashi
Search
Close this search box.

SUV खरीदने वाले हो जाएं खुश, नए अवतार में आ रही रेनो की दमदार डस्टर; जानिए खास फीचर्स

रेनो ने हाल ही में एक ग्लोबल प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की और निसान के साथ अपने अलायंस की घोषणा की। रेनॉल्ट और निसान दोनों ने एसयूवी और इलेक्ट्रिक वाहन समेत भारतीय बाजार के लिए कई कारों को लॉन्च करने की योजना बनाई है। रेनो की डस्टर को लेकर भारतीय बाजार में काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिला था, जिसके बाद कंपनी ने इस एसयूवी को फिर से लाने प्लान बनाया है। जी हां, अब रेनो इसे अरकाना कूप एसयूवी के अवतार में लाने का विचार कर रही है। आइए इसकी डिटेल जानते हैं।

रेनॉल्ट अर्काना प्राइस/कीमत - लॉन्च डेट, फोटो, रिव्यू

रेनॉल्ट द्वारा भारतीय बाजार के लिए CMF-B प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह स्थानीय प्लेटफॉर्म एसयूवी की एक रेनो के सीरीज में देखने को मिल सकता है। रेनो की पहली एसयूवी डस्टर की 3rd जेनरेशन को अरकाना के नाम से जाना जाएगा। Arkana की बात करें तो यह एक कूपे एसयूवी से प्रेरित है। इसमें एक रूफलाइन देखने को मिलती है और इसे कई ग्लोबल मार्केट बाजारों में पेश किया जा चुका है। अरकाना भी CMF-B प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। कंपनी इस एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च करने विचार कर रही है।

Renault suv arkana features and price- Renault ने शुरू की अर्काना की  टेस्टिंग, Tata Nexon को देगी टक्‍कर, जानिए कीमत और फीचर – News18 हिंदी

Renault अपनी आने वाली SUVs की रेंज के साथ अपना दमदार हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्प भी पेश कर सकती है। फ़िलहाल, Renault Arkana को कई ग्लोबल बाजारों में एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट के साथ पेश करती है। यह 1.6L पेट्रोल इंजन और 1.2kWh बैटरी के साथ आती है, जो 2 इलेक्ट्रिक मोटर्स को पावर देती है। इंजन और मोटर मिलकर 145PS की पावर पैदा करते हैं। इंजन 148Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, जबकि इसका मोटर 250Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

Renault Arkana भारत में देखी गई; क्या यह अंत में यहाँ आ रही है?

रेनॉल्ट अरकाना के खास फीचर्स की बात करें तो वर्टिकल स्टैक्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वायरलेस फोन चार्जर, Android Auto और Apple CarPlay, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर्ड और हीटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो एसी, बोस साउंड सिस्टम, हैंड्स-फ्री पार्किंग देखने को मिल सकती है।

new suv launch india, नेक्सॉन और ब्रेजा के टक्कर की नई एसयूवी Arkana लॉन्च  कर सकती है रेनो, देखें फीचर्स - renault new compact suv renault arkana  launching soon in india to

अगर अरकाना को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाता है, तो यह कूपे बॉडी स्टाइल वाली सबसे कंफर्ट एसयूवी बन जाएगी। Tata Motors ने Curvv Coupe SUV के लॉन्च टाइमलाइन की भी घोषणा की है, जिसे ICE और EV दोनों पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट