Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अति वृष्टि से प्रभावित फसलों का नहीं हो रहा सर्वे, आक्रोशित भारतीय किसान संघ ने दिया धरना

गुना। अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों का सर्वे नहीं होने का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान संघ ने आज गुना जिला मुख्यालय पर धरना दिया। राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत भारतीय किसान संघ ने प्रदर्शन और धरना देने के दौरान लागत के आधार पर फसलों का समर्थन मूल्य भी तय करने की मांग की है।

भारतीय किसान संघ का आरोप है कि गुना सहित आसपास के जिलों में अतिवृष्टि की वजह से फसलें पूरी तरह चौपट हो चुकी है। जिला प्रशासन की जानकारी में होने के बावजूद खराब फसलों का सर्वे करने के दौरान भारी अनियमितताएं और लापरवाही बरती गई है। संगठन का आरोप है कि राजस्व अमले ने नदी और नालों के किनारे स्थित गांव में ही नुकसान बताया है जबकि बारिश से पूरा जिला प्रभावित हुआ है। संगठन ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन राज्य सरकार के नुमाइंदों और मंत्रियों की चाटुकारिता में लगा है जबकि गुना सहित पूरे प्रदेश में किसान परेशान हो रहे हैं। भारतीय किसान संघ के मुताबिक इससे पहले उनकी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी 11 अगस्त को केंद्र सरकार के सामने अपनी मांगें रख चुके हैं। जिन पर केंद्र सरकार ने अभी तक किसी तरह का निर्णय नहीं लिया गया है। इसकी वजह से भारतीय किसान संघ सड़कों पर उतर गया है और आने वाले दिनों में फसलों का सही तरीके से सर्वे नहीं किया गया तो आंदोलन उग्र रूप ले सकता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट