Mradhubhashi
Search
Close this search box.

खस्ताहाल सड़कों और बढ़ती महंगाई के विरोध में शिवसेना का प्रदर्शन

भोपाल। बुधवार को शहर के पिपलानी क्षेत्र में शिवसेना ने बढ़ती हुई महंगाई व शहर की खस्ताहाल सड़कों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। भोपाल संभाग प्रभारी पप्पू तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष कुलदीप तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ो शिवसैनिकों ने पिपलानी पेट्रोल पंप के समीप महगाई कम करने व भोपाल की सड़को की हालत सही करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।

संभाग प्रभारी पप्पू तिवारी ने कहा कि आज महंगाई के विरोध में प्रदर्शन करते हुए हमने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है कि प्रदेश में खाद्य पदार्थों के साथ पेट्रोल डीजल के दामों में की गई भारी भरकम बढ़ोतरी में अगर कमी नही की गई तो शिवसेना अब सड़कों पर उतर कर ईट से ईट बजाने का काम करेगी।

गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करना चाहिए

पप्पू तिवारी ने कहा कि गाय के मुद्दे पर मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक भाजपा की सरकार बनी है उसके बावजूद भी सरकार ने अब तक गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित नहीं किया है। जबकि इलाहाबाद हाई कोर्ट को इस पर टिप्पणी करना पड़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को जल्द विधानसभा में प्रस्ताव लाकर गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करना चाहिए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट