Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कुक्षी अवैध शराब केस में फरार सुखराम डावर पहुंचा कोर्ट….ढूंढती रह गई पुलिस

कुक्षी अवैध शराब केस में फरार सुखराम डावर पहुंचा कोर्ट

कांग्रेस नेता व सफेदपोश शराब माफिया सिद्धार्थ जायसवाल भी है एक साल से फरार

आशीष यादव/धार. प्रदेश के बहुचर्चित कुक्षी शराब कांड में फरार चल रहे सुखराम डावर ने एकाएक न्‍यायालय में सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने से पहले तक पुलिस रिकार्ड में सुखराम फरार चल रहा था। शराब कांड के बाद से सुखराम फरार था, जो 323 दिन बाद अचानक कोर्ट पहुंचा और सरेंडर कर दिया। इसके बाद कोर्ट ने पुलिस को दो दिन की रिमांड पर सुखराम को सौंपा है। बताया जा रहा है कि रिमांड पर आने के बाद सुखराम की तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते उसे कुक्षी अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से उसे बड़वानी रेफर कर दिया है।

यह सब तब हुआ जब इस शराब कांड को उजागर करने वाले इमानदार और कर्तव्‍यनिष्‍ठ आएएस अफसर कुक्षी एसडीएम नवजीवन पंवार का ट्रांसफर हुआ। एसडीएम पंवार के रहते सुखराम पुलिस के हाथ नहीं आया। लेकिन जैसे ही उनका ट्रांसफर हुआ वैसे ही उसने सरेंडर कर दिया। पुलिस को भी इस सरेंडर की भनक लग पाई। ऐसे में यह पूरा सरेंडर कई तरह की चर्चाओं को जन्‍म दे रहा है। इधर शराब माफिया का इस तरह का सरेंडर दूसरे शराब माफियाओं के लिए भी नया रास्‍ता तैयार कर सकता है।

जैसे सागौर में अवैध शराब केस में फरार चल रहे राजगढ़ के कांग्रेस नेता व सफेदपोश शराब माफिया सिद्धार्थ जायसवाल को फरारी काटते हुए एक साल होना आया है। वहीं गंधवानी की गिट्टी खदान से पकड़ाए शराब के ट्रक में फरार कांग्रेस के जनपद सदस्‍य व शराब माफिया विक्‍की डोडवे भी अब तक फरार है। इस तरह के कई छोटे-बड़े शराब माफिया है जो पुलिस की नजरों से अब तक बचने में सफल रहे है।

दरअसल 13 सितंबर 2022 को एसडीएम नवजीवन पंवार को सूचना मिली थी कि बड़वानी से शराब से भरकर ट्रक गुजरात जा रहा है। सूचना के आधार पर एसडीएम पंवार ने ट्रक का पीछा किया और शराब से भरे ट्रक को आलीराजपुर रोड पर रोक लिया। इस बीच ट्रक को कवर देते हुए चल रही शराब माफिया सुखराम की स्‍कार्पियों मौके पर पहुंची और एसडीएम पंवार और नायब तहसीलदार राजेश भिड़े पर हमला कर दिया। सुखराम के साथ पूरी गैंग थी।

जिसने ट्रक को छुड़वाने का प्रयास किया और अधिकारी पर हमला किया। इस दौरान फायरिंग भी हुई। साथ ही नायब तहसीलदार राजेश भिडे को बंधक बना लिया। हालांकि कुछ ही देर बाद आरोपी अपने साथ‍ियों के साथ अधिकारियों को छोडकर फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस ने सुखराम डावर सहित उसके साथ‍ियों पर केस दर्ज किया था। तब से ही सुखराम फरार चल रहा था।

आबकारी से लेकर पुलिसकर्मी तक हटाए : इस घटनाक्रम के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया। मामले की जांच शुरू हुई तो पुलिस ने ताबड़तोड़ प्रकरण दर्ज किए और सुखराम सहित उसकी गैंग के सदस्‍यों की धरपकड़ शुरू की गई। इस मामले में पुलिस की तरफ कुक्षी के तत्‍कालीन टीआई सीबी सिंह को निलंबित कर लाइन अटैच किया गया।

जबकि आबकारी के सर्कल अधिकारी राधेश्‍याम राय को भी हटाया गया। जिनकी नाकामी के चलते अवैध शराब का कारोबार फलफूल रहा था। लेकिन एक साल बाद हालात बदले और दोबारा आबकारी के सर्कल अधिकारी राय धार जिले के अलग-अलग स्‍थानों पर पोस्टिंग लेते हुए कुक्षी पहुंच गए। जबकि टीआई भी नई पदस्‍थापना पर पहुंच गए।

शराब कारोबारी तक पहुंची थी आंच : आएएस अफसर व कुक्षी एसडीएम पंवार पर हुए हमले के बाद मामला पूरे प्रदेश में छा गया। इसके लिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी किए गए। धार एडीएम को जांच का जिम्‍मा सौंपा। इसके बाद इसकी आंच शराब कारोबारी व बड़वानी में उस वक्‍त लाइसेंसी ठेका चला रहे रिंकू भाटिया तक पहुंची थी।

जिस पर रिंकू भाटिया की पुलिस ने गिरफ्तारी की थी। लेकिन आबकारी के जिम्‍मेदार अफसर इस पूरे मामले में सिर्फ ट्रांसफर की कार्रवाई तक सीमित रहकर बच गए। जबकि अवैध शराब कारोबार पर रोकथाम की जिम्‍मेदारी आबकारी की रहती है। लेकिन इस केस के बाद भी कई बार अवैध शराब के बड़े मामले सामने आए, लेकिन अवैध शराब का कारोबार न तो कभी बंद हुआ और न ही इस पर कभी रोक लग पाई।

ये भी है फरार : अवैध शराब का कारोबार भले ही काला हो, लेकिन इसमें सफेद रुपया बड़े पैमाने पर बरसता है। यहीं कारण है कि जिले में एक सूखराम नहीं बल्कि अवैध शराब में सूखराम जैसे कई आरोपी है जो फरार चल रहे है। सूखराम अवैध शराब का कारोबार करता है। लेकिन सफेदपोश लाइसेंसी ठेकेदार सिद्धार्थ जायसवाल पर भी अवैध शराब को संरक्षण देने और परिवहन करवाने के मामले में धार जिले के ही सागौर थाने में केस दर्ज है।

लेकिन धार पुलिस ने प्रदेश के बड़े शराब कारोबारी रिंकू भाटिया की तो गिरफ्तारी करवाने में सफलता हासिल कर ली थी। लेकिन इस छोटे से सफेदपोश शराब माफिया की गिरफ्तारी करने में अब तक सफल नहीं हो पाई है। कुक्षी शराब कांड में सुखराम के सरेंडर

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट