Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कल पुजारियों के महासम्मेलन में सुब्रमण्यम स्वामी भाग लेंगे

subramaniam-swamy-will-participate-in-mahasammelan

विख्यात वकील डॉ सुब्रमण्यम स्वामी का उद्बोधन होगा।

विश्वाससिंह पंवा/ बदनावर। प्रदेश के मठ मंदिरों की संपत्ति के सरकारीकरण से मुक्ति के लिए चलाई जा रही मुहिम के सिलसिले में कल मठ मंदिर के पुजारियों का महासम्मेलन इंदौर में आयोजित किया गया है। जिसमें विख्यात वकील डॉ सुब्रमण्यम स्वामी का उद्बोधन होगा।

श्री बैजनाथ महादेव मंदिर के महंत पुजारी निरंजनपुरी गोस्वामी ने बताया कि इंदौर में रवींद्र नाट्य गृह में प्रदेश के पुजारियों एवं संस्था विराट हिंदुस्तान संगम के तत्वावधान में होने वाले महा सम्मेलन में प्रदेश के मंदिरों के सरकारीकरण से मुक्ति एवं पुजारियों के संवैधानिक अधिकारों पर डॉ स्वामी का उद्बोधन होगा।

कल पुजारियों के महासम्मेलन में सुब्रमण्यम स्वामी भाग लेंगे
कल पुजारियों के महासम्मेलन में सुब्रमण्यम स्वामी भाग लेंगे

वे संगम संस्था विराट हिंदू हिंदुस्तान संगम संस्था के माध्यम से सनातन धर्म एवं उसके मंदिरों के सरकारीकरण के विरोध में मुहिम चला रहे हैं। प्रदेश में मठ मंदिर के पुजारी पिछले 50 साल से सरकारीकरण का दंश व शासन-प्रशासन की प्रताड़ना झेल रहे हैं। कुछ समय पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मंदिरों के सरकारीकरण से मुक्ति की घोषणा की थी। लेकिन व्यवसायिक रूप से मंदिरों की संपत्तियों को नीलाम करने के आदेश निकाले गए हैं।
बदनावर क्षेत्र से करीब ढाई सौ मंदिरों के पुजारी इस महासम्मेलन में शामिल होंगे। इसकी तैयारियां कई दिनों से चल रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट